
कोरोना से सप्ताहभर के भीतरदूसरी मौत (Photo Patrika)
Corona Case: राजनांदगाव जिले में कोविड संक्रमण से सप्ताहभर के भीतर दूसरी मौत हो गई। पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती लखोली क्षेत्र निवासी एक मरीज की रविवार को मौत हो गई। प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है। कोविड से दूसरी मौत होने से प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अस्पतालों में कोविड प्रबंधन व मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने कहा है। कोविड-19 की संभावित संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बचाव व रोकथाम के लिए जिले के सभी शासकीय अस्पतालों एवं निजी चिकित्सालयों को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिले में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित मरीजों को नजदीकी चिकित्सालय में जाकर उपचार कराने की अपील की है।
सावधान रहने कहा गया
सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 27 संभावित मरीजों की जांच की गई है, जिसमें 6 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है, यह मरीज पूर्व में विभिन्न प्रकार की बीमारी से ग्रसित थे तथा अन्य 4 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। कोविड-19 से संक्रमित मरीज राजनांदगांव शहर के लखोली निवासी का शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में उपचार चल रहा था। रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है।
सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित मरीज व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोमार्बिड व्यक्ति मास्क उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़-भाड़ की जगह पर जाने से बचे तथा उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में जाएं। जिन घरों में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति पाये जाते हैं, उन घरों को हवादार रखें। संक्रमण से बचाव के लिए दूरी बनाकर रखें। हैंडवॉश तथा पूर्व में प्रचलित प्रोटोकॉल का पालन करें। संक्रमित होने पर घबराएं नहीं, उपचार कराएं तथा स्वस्थ व्यक्तियों से आवश्यक दूरी, मास्क, हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें।
Published on:
23 Jun 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
