छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण तथा गर्भवती माताओं एवं बच्चों को गरम भोजन टिफिन व्यवस्था के माध्यम से घर-घर प्रदान किया जाएगा।
राजनांदगांव. महाराष्ट्र सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरेाना के बढ़ते संक्र्रमण के कारण एक बार फिर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को लॉक कर दिया गया है। कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था, जिसमें आवश्यक संशोधन किया गया है। जारी संशोधित आदेश के अनुसार जिले की सीमा अंतर्गत सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आगामी आदेश तक बंद रहेंगे, लेकिन इस अवधि में छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण तथा गर्भवती माताओं एवं बच्चों को गरम भोजन टिफिन व्यवस्था के माध्यम से घर-घर प्रदान किया जाएगा।
स्कूली बच्चों को लगेगा वैक्सीन
शासन के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन वितरण किया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूलों को 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए खोले जा सकेंगे। स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था के लिए एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। शेष कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से दूरभाष व ऑनलाइन प्रकिया से कार्यों में सहयोग करेंगे। सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना कोई भी कर्मचारी मुख्यालय का त्याग नहीं करेंगे। आवश्यकता पडऩे पर दूरभाष से संपर्क कर कार्यालय बुलाया जा सकता है।
एनएसयूआई (NSUI) ने प्रशासन का जताया आभार
राजनांदगांव जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एनएसयूआई ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन दिया था, अब प्रशासन के फैसले पर हर्ष जताते हुए शुक्रवार को एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर को पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार जताया है। इस दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा, विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष हर्ष साहू, एनएसयूआई विधानसभा महासचिव साहिल सागर, मोहित कोचरे, साहिल वर्मा, गगन, पूर्वांश, युगल साहू, मोंटी साहू, लोकेश्वर वर्मा, जतिन, सुजल, साहिल, राहुल साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
राजनांदगांव मिले 209 नए मरीज
राजनांदगांव जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 209 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पूरे प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 6153 नए मरीज मिले हैं। वहीं चार मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। कोरोना पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो प्रदेश में यह बढ़कर 10.21 प्रतिशत पहुंच गया है। राजनांदगांव के पड़ोसी जिले दुर्ग में भी शुक्रवार को 854 नए मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर अभी भी कोरेाना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां 1859 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।