
पैरोल में जेल से बाहर आया हत्या का आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार
राजनांदगांव। Crime News : हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक युवक पैरोल में जेल से बाहर आया था जो कि अपने एक साथी के साथ चाकू सहित गिरफ्तार हुआ है। लालबाग पुलिस ने दोनों आरोपियों के हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ रही है। इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दीपचंद कोमरे पिता अशोक कोमरे निवासी मिलन चौंक रेवाडीह और राम कोमरे पिता भुवन कोमरे निवासी रेवाडीह चाकू लेकर घूम रहे हैं।
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस टीम बना कर मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों के चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी आरोपी दीपचंद कोमरे पूर्व वर्ष 2018 मे भी हत्या जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे चुका है। और न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी दीपचंद वर्तमान मेेंं पैरोल ंमें बाहर आया है और चाकू सहित गिरफ्तार हुआ है। पुलिस दोनों आरोपियों को धारा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Published on:
30 Oct 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
