राजनंदगांव

CG Suicide: महादेव पहाड़ी पर मिला प्रेमी जोड़े का शव, 4 दिन से थे लापता

CG Suicide: महादेव पहाड़ी पर प्रेमी जोड़े की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। जोड़े की हत्या की गई है या दोनों ने खुदकुशी की है, कारण अभी स्ष्पट नहीं है।

less than 1 minute read
Crime (Photo Patrika)

CG Suicide: तुमड़ीबोड़ चौकी के माहुलझोपड़ी गांव स्थित महादेव पहाड़ी पर प्रेमी जोड़े की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। जोड़े की हत्या की गई है या दोनों ने खुदकुशी की है, कारण अभी स्ष्पट नहीं है।

पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद दोनों के मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के बीजेभाठा निवासी 27 वर्षीय युवक मनीष सिन्हा व मारगांव निवासी युवती 22 वर्षीय नूतन चन्द्रवंशी की लाश तुमड़ीबोड़ चौकी के माहुलझोपड़ी गांव स्थित महादेव पहाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिली है। 26 जून को दोनों घर से निकले थे।

गुम इंसान का मामला है दर्ज

26 जून को मनीष व नूतन घर से निकले थे। दोनों के परिजनों ने डोंगरगांव थाना में 27 जून को गुम इंसान का मामला दर्ज कराए थे। 30 जून को दोनों की लाश महादेव पहाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल पर युवती की लाश बिना वस्त्र के जमीन के नीचे और युवक की लाश पेड़ में लटकते मिली है।

ऐसे में दोनों की मौत संदिग्ध माना जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही दोनों के मौत के कारणों का खुलासा होगा। मृतक युवक विवाहित है और चार माह पहले ही उसकी शादी हुई है।

Updated on:
01 Jul 2025 09:57 am
Published on:
01 Jul 2025 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर