CG Crime News : छुईखदान थाना क्षेत्र के मैन्हर गांव में 14 वर्षीय एक बालक की लाश संदिग्ध हालत में खेत में पड़ी मिली है।
CG Crime News : छुईखदान थाना क्षेत्र के मैन्हर गांव में 14 वर्षीय एक बालक की लाश संदिग्ध हालत में खेत में पड़ी मिली है। बालक की हत्या कर शव को फेंकने की आंशका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन से घर से लापता था। परिजनों ने उसके गुम होने की शिकायत थाना में की थी। फिलहाल पुलिस हत्या सहित अन्य एंगल से जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बालक के मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस के अनुसार मैन्हर निवासी 14 वर्षीय बालक आनंद जंघेल की लाश मैन्हर व सीताडबरी के बीच खेत में पड़ी हुई मिली है। (crime news in hindi) आनंद सोमवार रात से गायब था। परिजनों द्वारा आनंद की खोजबीन की गई।
CG Crime News : आनंद के दूसरे दिन भी घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों द्वारा मंगलवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट छुईखदान थाना में की गई। (cg news today) पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। इस बीच बुधवार को धान की बुआई करने जा रहे किसानों ने आनंद की लाश खेत में देखी और इसकी सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दी। गुम बालक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। (cg news in hindi) ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विवेचना में जुटी है।
जल्द खुलासा होगा
मैन्हर गांव में एक 14 वर्षीय बालक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। बालक की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका है। एक्सपर्ट टीम जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।
- नेहा पांडेय, एएसपी खैरागढ़, छुईखदान, गंडई
CG Crime News : बताया जा रहा है कि मृतक आनंद के शरीर में कपड़ा भी नहीं है। वहीं शरीर के कुछ जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में उसकी हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही है। (crime news today) आनंद सोमवार रात से गायब था। मंगलवार को किसान ने खेत में धान की बुआई की थी तब वहां लाश नहीं दिखी। जबकि बुधवार को उसकी लाश मौके पर पड़ी मिली है। (crime news) ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आनंद की हत्या मंगलवार रात में की गई है और लाश को खेत में फेंका गया है। वहीं इस मामले में गांव में भी कई तरह की चर्चाएं चल रही है।
डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद
आनंद की हत्या की आशंका को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है। मामले का सुराग जुटाने पुलिस राजनांदगांव से डॉग स्क्वॉड की टीम, दुर्ग से फोरेंसिंग एक्सपर्ट की टीम बुला कर जांच में जुटी है। (cg crime news) पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले में खुलासा होगा।