28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हाल में मिला कांग्रेस नेता का शव, परिजनों के लगाया ये आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Congress Leader Son Dead Body Found : खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा के पुत्र प्रिंस सिन्हा की लाश बुधवार को खातूटोला बैराज में तैरते मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
इस हाल में मिला कांग्रेस नेता का शव, परिजनों के लगाया ये आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस हाल में मिला कांग्रेस नेता का शव, परिजनों के लगाया ये आरोप, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव. खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा के पुत्र प्रिंस सिन्हा की लाश बुधवार को खातूटोला बैराज में तैरते मिली है।मृतक युवक ने आत्महत्या की है या कोई हादसा है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है। चिचोला चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

यह भी पढ़ें : मौत की वजह बनी ये दवाई, इस वजह से गई 15 साल की लड़की की जान, जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रिंस सिन्हा उम्र 20 साल पिता एकनाथसिन्हा निवासी रंगीटोला चिचोला 25 सितम्बर से घर से लापता था। 27 सितम्बर को प्रिंस सिन्हा का शव खातूटोला बैराज में तैरते मिला है।कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था मृतक


यह भी पढ़ें : इस हाल में बनाया युवती का वीडियो, फिर सुसाइड के लिए किया मजबूर, आरोपी को 7 साल बाद मिली कर्मों की सजा

कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था मृतक


परिजनों ने प्रिंस के लापता होने की सूचना चिचोला चौकी में की थी। पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक एलबी नगर स्थित कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 25 सितम्बर को साइकिल लेकर घर से घूमने निकला था। आशंका यह भी जताई जा रही है कि मृतक घूमने के लिए बैराज की ओर गया और पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चले जाने से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। युवक क्यों लापता था, यह स्पष्ट नहीं है।