22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद पर निकली भव्य रैली में परचम लहराते लगाए गगनभेदी नारे

नगर में धूमधाम से मना ईद मिलादुन्नबी पर्व

less than 1 minute read
Google source verification
Deafening slogans waving high altitude in grand rally on Eid

रैली... बस स्टैंड से प्रारंभ हुए जुलूस का जगह-जगह हुआ स्वागत।

राजनांदगांव / सड़क चिरचारी. पैगम्बर ए इस्लाम का जन्मदिन जश्ने आमदे रसूल ईद मिलादुन्नबी रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुस्लिम समाजजनों ने जुलूस निकाला। खुशी के साथ लोगों ने अपने मकानों और मस्जिद, मदरसों को सजाया। सुबह जुलूस के लिए समाजजन नए व पारंपरिक परिधान में घरों से रवाना हुए। इस मौके पर एक साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस की शुरूआत सुबह 9.30 बजे से जामा मस्जिद से शुरू हुआ। यहां से वे विशाल जुलूस के रूप में नया बस स्टैंड, बाजार चौक, पठान पारा, सीताबाड़ी, सत्तार चौक आदि मार्गों से गुजरा। जुलूस का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा व मनोज सिन्हा ने अपने घर के पास इस जुलूस का स्वागत कर ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। जुलूस ए मोहम्मदी में सभी समाज जन एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे। लोगों में खासा उत्साह रहा।

पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद
इस मौके पर इमाम साहब सद्दाम हसन, सदर मेराज रजा, जकिल कुरेशी, अलीम खान, सिद्दीक कुरैशी, शहबाज हक, सलमान खान, अकरम खान, आकिर खान, साजिद खान, शोएब अहमद, मौफिज, अनवर खान, मोहसिन खान, मुज्जम्मिल खान, सोनू खान, रोमी खान, फरहान मेमन, सैफ अली, गोलडी, सफदर खान, इमरान खान व अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी तैनात रही।

रैली में दिखा बच्चों सहित युवाओं में उत्साह
जुलूस में युवाओं में खूब उत्साह व खुशी रही। जुलूस में युवा बच्चे आका की आमद मरहबा, नारायन तकबीर अल्लाहो अकबर, ख्वाजा का दामन नही छोड़ेंगे के नारे लगाते हाथों में परचम फहराते हुए युवा जश्र मनाते हुए चल रहे थे। ईद मिलादुन्नबी त्योहार पर बच्चों में विशेष खुशी नजर आई। वे घर के बड़ों के साथ जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान कई स्थानों पर जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग