22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत ढलाई के वक्त मजदुर की ऐसी दर्दनाक मौत हुई, मकान मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज…

CG News: चिचोला चौकी के एलबी नगर में माह भर पहले निर्माणाधीन आवास के छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर नीचे गिर गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
छत ढलाई के वक्त मजदुर की ऐसी दर्दनाक मौत हुई, मकान मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज...

छत ढलाई के वक्त मजदुर की ऐसी दर्दनाक मौत हुई, मकान मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज...

राजनांदगांव। CG News: चिचोला चौकी के एलबी नगर में माह भर पहले निर्माणाधीन आवास के छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर नीचे गिर गया था। घटना में मजदूर की मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। मामले में बिना सुरक्षा साधन के काम लेने का मामला सामने आने पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे एड्स के मामलों, लोगों में दिखाई दे रहे यह लक्षण, आप भी रहे अलर्ट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एलबी नगर निवासी सुरेश साहू अपनी जमीन पर घर बना रहा था। 29 अक्टूबर को निर्माणाधीन घर में छत का ढलाई हो रहा था। इस दौरान एलबी नगर निवासी ईश्वर साहू अन्य मजदूरों के साथ ढलाई का काम कर रहा था। काम करते समय मजदूर ईश्वर साहू छत के उपर से गुजरे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और करंट के झटके से वह नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें: CG Election Result 2023: इंतज़ार की घड़ी का अब दी एंड ! भाजपा करेगा शानदार कमबैक या फिर मिलेगी हार ? जानिए यहां...

घटना में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। गवाहों से पूछताछ में मकान मालिक द्वारा बिना सुरक्षा साधन के खतरनाक जगह में काम कराते समय मजदूर ईश्वर साहू की मौत होने का मामला सामने आने पर पुलिस मकान मालिक सुरेश साहू के खिलाफ धारा धारा 304 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग