
हत्या के आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग, 5 घंटे चक्काजाम
राजनांदगांव/डोंगरगढ़। CG News: नवरात्र मेला के दौरान तीन दिन पहले डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास एक इडली सेंटर में दो पक्षों में विवाद व खूनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान राजनांदगांव के युवकों ने डोंगरगढ़ के एक युवक की हत्या कर दी थी। वहीं दूसरा युवक गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं 7 से 8 आरोपी फरार थे।
फरार आरोपियों ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया। वहीं मृतक के परिजनों और डोंगरगढ़ के रहवासियों ने रविवार को आरोपियों का शहर में जुलूस निकालने की मांग को लेकर पुलिस थाना का घेराव कर चक्का जाम कर दिया। पुलिस की ओर से मांग पूरी नहीं किए जाने पर आक्रोशित लोग चूड़ी दिखाने लगे। कहा कि जब रिश्वत लेकर आरोपियों को सरेंडर कराया गया है तो हमारी ओर से भी चंदा लेकर आरोपियों को सामने लाया जाए।
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर लिंक भेजा, फार्म भरते ही 3.75 लाख रुपए खाते से पार
इस प्रदर्शन की वजह से थाना से चिचोला रोड में गाजमर्रा तक और खैरागढ़ रोड में केदार बाड़ी तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठे रहे। रविवार को नवरात्र पर्व की अष्टमी पर वाहनों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी डोंगरगढ़ पहुंचे। लेकिन सड़क जाम होने से गाड़ियां फंस गई और दर्शनार्थी घंटों परेशान होते रहे। वहीं मालवाहक भी जाम में फंसे रहे।
तीन आरोपी पहले हो चुके थे गिरफ्तार
मामले के 7 से 8 आरोपी फरार चल रहे थे। शनिवार रात को आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। मृतक के परिजनों व डोंगरगढ़ के निवासियों ने आरोपियों के नगर में जुलूस निकालने की मांग को लेकर रविवार को थाने का घेराव कर चक्काजाम कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने संलग्न 12 में से 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि शहर में हुए विगत दिनों हुए हत्या कांड में अपराध 364 के मामले में अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं दूसरी ओर चक्काजाम करने वाले लोगों को भी समझने की कोशिश की की गई है।
यह था मामला
गौरतलब है कि तीन दिन पहले इडली सेंटर में हुए विवाद के बीच डोंगरगढ़ निवासी 27 वर्षीय अक्षय लारोकर की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। वहीं सोहेल रजा नाम का युवक गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने राजनांदगांव निवासी आरोपी एक नाबालिग, शेख आलम व राबिन साइमन को गिरफ्तार कर लिया था।
चूड़ी और नकदी रखकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
थाना के बाहर घंटो चक्का जाम कर रहे नगरवासी बीच में आक्रोशित हो गए। इसके बाद मौके पर चंदा किया और चूड़ी रखकर पुलिस पर रिश्वत लेकर काम करनें का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पुलिस रिश्वत लेकर आरोपियों को संरक्षण दे रही है। इसलिए हम भी चंदा करके पैसे देने तैयार हैं।
Published on:
23 Oct 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
