
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब डायलिसिस की मिलेगी सुविधा
राजनांदगांव। CG Health Report : पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। किडनी के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने ही अस्पताल में सुविधा मिलेगी। यह किडनी के मरीजों के लिए राहत की खबर है। निजी संस्थानों में डायलिसिस कराने पर एक ही बार में 3 से 5 हजार तक राशि लगती है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक ने बताया कि बुधवार से इसकी विधिवत शुरुआत कर दी गई है। एक मरीज को इसका लाभ भी दिया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन मशीनें आई हैं। दो मशीनें सामान्य मरीजों के लिए है और एक मशीन गंभीर मरीजों के लिए उपयोग में लाई जाएंगी। बता दें कि बसंतपुर जिला अस्पताल में भी किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मुफ्त में मिल रही है।
डॉक्टर व स्टाफ को दी जाएगी ट्रेनिंग
अधीक्षक डॉ. बेक ने बताया कि किडनी के मरीजों की जांच के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट की आवश्यकता होती है। फिलहाल ये डॉक्टर एमसीएच में उपलब्ध नहीं हैं, मेडिसीन के डॉक्टर ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं आने वाले दिनों में डॉक्टर और इस विभाग के स्टाफ को ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन के लिए भी सीजीएमएससी को पत्र लिखा गया है। जल्द ही मशीनें मिलने की उम्मीद है।
डायलिसिस की जिम्मेदारी मेडिसीन विभाग को सौंपी गई है। मेडिसीन विभाग के अंतर्गत ही इसका संचालन होगा। बताया गया कि फिलहाल चिन्हित मरीजों को इसका लाभ दिया जाएगा। किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों की सूची बनाई गई है। उन मरीजों का उपचार होगा। अब मरीजों जिला अस्पताल के भरोसे ही नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही दुर्ग-भिलाई और रायपुर तक दौड़ लगाने से भी छुटकारा मिलेगा।
Published on:
12 Oct 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
