इंटर कनेक्शन: आज शाम को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी
राजनंदगांवPublished: Oct 12, 2023 12:41:46 pm
CG News : शहर के कौरिनभाठा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को इंटर कनेक्शन का काम होगा। इंटर कनेक्शन काम की वजह से दर्जनभर क्षेत्रों में पानी सप्लाई का काम बाधित होने की संभावना है।


इंटर कनेक्शन: आज शाम को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी
राजनांदगांव। CG News : शहर के कौरिनभाठा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को इंटर कनेक्शन का काम होगा। इंटर कनेक्शन काम की वजह से दर्जनभर क्षेत्रों में पानी सप्लाई का काम बाधित होने की संभावना है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शहर के वार्ड 43 कौरिन भाठा और बग्गा पेट्रोल पंप के पास 12 अक्टूबर गुरुवार को इंटर कनेक्शन किया जाना है।