एनएच पर गड्ढों की वजह से 75 मौत, पुलिस की एफआईआर में चालक की लापरवाही दर्ज
भिलाईPublished: Oct 12, 2023 12:13:28 pm
Road Accident : एनएच-53 पर गड्ढों की वजह से जनता त्रस्त है।


एनएच पर गड्ढों की वजह से 75 मौत, पुलिस की एफआईआर में चालक की लापरवाही दर्ज
भिलाई। Road Accident : एनएच-53 पर गड्ढों की वजह से जनता त्रस्त है। लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने के लिए विवश हैं। इस मार्ग पर सड़क हादसों में हुई मौत के आंकड़ों से ही पता चलता है कि इस सड़क पर सफर कितना खतरनाक है। वर्ष 2020 से अब तक 72 हादसों में 75 लोगों की जान चली गई। इससे अधिक लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन पुलिस की डायरी में चालक की लापरवाही दर्ज होती है। जिम्मेदार सड़क की खस्ताहालत और गड्ढों पर आंख बंद कर लेते हैं।