हर माह 15% रिटर्न की गारंटी देकर गांव-गांव फैला रहे क्रिप्टो का जाल
रायपुरPublished: Oct 12, 2023 11:34:37 am
Crime News : जिस तरह चिटफंड कंपनियों ने एक ऑफिस खोलकर गांव-गांव में एजेंट बनाए और कम समय में निवेश का दोगुना राशि लौटाने का दावा करते थे, इसी तरह अब क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगने वाले अपना नेटवर्क बना रहे हैं।


हर माह 15% रिटर्न की गारंटी देकर गांव-गांव फैला रहे क्रिप्टो का जाल
रायपुर। Crime News : जिस तरह चिटफंड कंपनियों ने एक ऑफिस खोलकर गांव-गांव में एजेंट बनाए और कम समय में निवेश का दोगुना राशि लौटाने का दावा करते थे, इसी तरह अब क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगने वाले अपना नेटवर्क बना रहे हैं। पहले छोटे-छोटे नगरों-शहरों में अपने एजेंट बनाते हैं, फिर एजेंट गांव से लेकर शहर में मीटिंग करके लोगों को जानकारी देते हैं।