15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Festival 2023 : लक्ष्मी पूजा रविवार को, उदयातिथि की वजह से इस दिन होगी गोवर्धन पूजा

Diwali Festival 2023 : दीपोत्सव की खरीदी शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
उदयातिथि की वजह से इस दिन होगी गोवर्धन पूजा

उदयातिथि की वजह से इस दिन होगी गोवर्धन पूजा

राजनांदगांव। Diwali Festival 2023 : दीपोत्सव की खरीदी शुरू हो गई है। ज्यादातार लोग पुष्य नक्षत्र व धनतेरस पर जेवरात सहित अन्य सामानों की सबसे अधिक खरीदी करते हैं। आज शुक्रवार को धनतेरस है और खरीदी के लिए शुभ योग है। धनतेरस पर बाजार गुलजार होगा और बाजार में धन की वर्षा होगी। धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार सजकर तैयार है। वहीं व्यापारी भी सामानों की बिक्री करने उपहारों का बहार लेकर आए हैं। कई सामानों में उपहार की सौगात है।

यह भी पढ़ें : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास आज से, इन जिलों में देंगे दर्शनलाभ

धनतरेस त्योहार के लिए बाजार में व्यापारियों ने पूरी कर ली है। बाजार में सामानों के साथ उपहारों की झड़ी लगी है। सराफा बाजार, ऑटो मोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर से लेकर गारमेंट सेक्टर में तीन दिन जमकर खरीदी होगी। इस साल फसल अच्छी होने से किसानों के पास भरपूर रकम है। ऐसे में व्यापारी इस दिवाली जमकर खरीदी को लेकर उत्साह में हैं।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी : बढ़ता जा रहा स्टाक, दिवाली के बाद बिक्री में आएगी तेजी

कपड़ा दुकानों में बहार, जमकर हो रही खरीदी

लोगों द्वारा दीप उत्सव में नया कपड़ा पहनने जमकर कपड़ों की खरीदी की जा रही है। शहर सहित जिले के सभी कपड़ा दुकानों में औसत से अधिक खरीदी की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा साज-सज्जा के सामानों की भी बड़ी संख्या में खरीदी की जा रही है। वहीं मटका, दीए, सहित मिट्टी से बनी अन्य सामान भी बड़ी संख्या में बिकी हो रही है।

दो पहिया वाहनों की पहले से हो चुकी है बुकिंग

धनतेरस में दोपहिया वाहनों की भी जमकर खरीदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऑटोमोबाइल शो रूम के संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों द्वारा धनतेरस के लिए पहले से ही वाहनों की बुकिंग कर ली गई है। व्यापारियों की मानें तो धनतेरस पर बाजार गुलजार रहेगा। बाजार में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए इस साल के दीपावली को लेकर व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।

रविवार को लक्ष्मी पूजा, एक दिन बाद गोवर्धन पूजा

इस साल ल्क्षमी पूजा रविवार को है। सोमवार को उदया तिथि होने की वजह से गोवर्धन पूजा का मुहूर्त नहीं है। एक दिन बाद मंगलवार को गोवर्धन पूजा है। वहीं 15 नवम्बर को भाई दूज का त्योहार है। ज्योतिषाचार्या कल्पना झा के अनुसार 10 नवंबर को धनतेरस में पूजा व खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त 12.38 मध्यान्ह से 11 नवम्बर को 1.59 तक है । अत: 10-11 दोनों दिन धन ,वस्तु संग्रह कर सकते हैं। इसके अलावा कुम्भ राशि स्थिर लग्न 12.56 से 2.31 भी शुभ है। वृषराशि स्थिर लग्न शाम 5.46 बजे शुरू होगा जो शाम 7.43 बजे तक है।