
डॉक्टर की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बांधकर शव टंगा दिया पेड़ पर, देखने वालों की कांप गई रूह
राजनांदगांव. वनांचल क्षेत्र मानपुर थाना के तुमड़ीकसा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर (Doctor) की हत्या (Murder in Rajnandgaon)कर हाथ-पैर को रस्सी से बांध कर उसके शव को पेड़ पर लटकाने का मामला सामने आया है। डॉक्टर की हत्या किसने और किस वजह से की है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मर्ग (Rajnandgaon police) कायम कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी कोहका थानाक्षेत्र के उंचापुर निवासी 45 वर्षीय भगतगिरी गोस्वामी की लाश तुमड़ीकसा गांव में एक पेड़ पर लटकते मिली है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। इस दौरान मृतक का हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ था और मुंह में गमछा ठूसा हुआ था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने शव को नीचे उतार कर विवेचना की। मानपुर टीआई आदित्य ठाकुर ने बताया कि मृतक भगतगिरी गोस्वामी झोलाछाप डॉक्टर है और गांव-गांव में घूम कर लोगों का इलाज करता था। उन्होने बताया कि भगतगिरी का अज्ञात आरोपियों द्वारा गला घोंट कर हत्या की गई है और इसके बाद मृतक के हाथ-पैर को रस्सी से बांध कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी हत्या का खुलासा हो गया है। इसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
पुलिस आपसी रंजीस व अन्य पहलुओं पर हत्या की आशंका पर विवेचना में जुटी है। टीआई मानपुर आदित्य ठाकुर ने बताया कि तुमड़ीकसा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की हत्या कर उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांध कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। पीएम रिपोर्ट में भी हत्या कर शव को लटकाने का खुलासा हुआ है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Published on:
20 Oct 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
