
योगाश्रम की आड़ में नशे का कारोबार(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ स्थित एक फार्म हाऊस में योगा आश्रम की आड़ में गांजा सहित नशे का अन्य कारोबार करने का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में फार्म हाऊस में छापामार कार्रवाई कर 2 किलो गांजा सहित नशे में उपयोग करने वाले अन्य सामान को जब्त कर तथाकथित योग बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
डोंगरगढ़ पुलिस के मुताबिक नगर के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्म हाऊस में गांजा व अन्य नशे का कारोबार चलाने की जानकारी मुखबिर से मिली थी। पुलिस टीम बना कर फार्म हाऊस पहुंची और छापामार कार्रवाई कर तलाशी ली। पुलिस इस मामले में तथाकथित योग बाबा फार्म हाऊस संचालक कांती अग्रवाल (45) निवासी प्रज्ञागिरी पहाड़ी डोंगरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 20 साल से गोवा में योग आश्रम चलाता था। आरोपी विदेशी पर्यटकों को योग सीखाता था। कुछ समय पहले ही वह डोंगरगढ़ वापस आया और फार्म हाऊस खरीद कर लोगों को योग सिखाता था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कांती अग्रवाल फार्म हाऊस की आड़ में डोंगरगढ़ नगर के युवा व पर्यटकों को यहां पर गांजा व नशे का अन्य सामान उपलब्ध कराता था।
Updated on:
26 Jun 2025 09:57 am
Published on:
26 Jun 2025 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
