
तय मापदंड पर काम नहीं होने पर निर्माण एजेंसी पर गिरी गाज
राजनांदगांव. अंबागढ़ चौकी व डोंगरगांव में एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आइपीडीएस) के तहत किए जा रहे विद्युत विस्तार के कार्यों का वितरण कंपनी के राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने इस योजना के अंतर्गत लाइन विस्तार के कार्य को करने वाली एजेन्सियों द्वारा स्थापित किए जा रहे विद्युत उपकरणों व लाइन केबलों का गहनता से निरीक्षण करते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण करने व गुणवत्ता बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरे में उनके साथ अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता अविनाश सोनेकर, कार्यपालन अभियंता परियोजना अशोक उमरे एवं कार्यपालन अभियंता डोंगरगांव संभाग एस कंवर उपस्थित रहे। कार्यपालक निदेशक पटेल ने अधिकारियों से कहा कि इस योजना के तहत स्थापित किए जा रहे विद्युत उपकरणों एवं लाइनों की गुणावत्ता कंपनी द्वारा तय किए गए मापदण्ड के अनुसार होनी चाहिए।
संबंधितों को निर्देश जारी किए
इन कार्यों का सतत मूल्याकंन कर नियत समयावधि में पूर्ण कराने के लिए संबधितों को निर्देश जारी किए। सृजित कार्यों में एजेन्सियों द्वारा कोताही बरते जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए टीप किया जाए। नगर पंचायत डोंगरगांव व अम्बागढ़ चौकी में आईपीडीएस योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता आरपी ठाकुर एवं केएस मरकाम ने बताया कि इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण करा लिया जाएगा।
Published on:
15 Feb 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
