13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Durga Puja 2023 : चुनाव में ड्यूटी, मेले के लिए सीमित बल, चुनौती के बीच संभालनी होगी लाखों की भीड़

Durga Puja 2023 : धर्मनगरी में 15 अक्टूबर को मनोकामना जोत जलने के बाद से नवरात्र मेले की शुरुआत हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
Durga Puja 2023 : चुनाव में ड्यूटी, मेले के लिए सीमित बल, चुनौती के बीच संभालनी होगी लाखों की भीड़

Durga Puja 2023 : चुनाव में ड्यूटी, मेले के लिए सीमित बल, चुनौती के बीच संभालनी होगी लाखों की भीड़

डोंगरगढ़। Durga Puja 2023 : धर्मनगरी में 15 अक्टूबर को मनोकामना जोत जलने के बाद से नवरात्र मेले की शुरुआत हो जाएगी। 9 दिन तक चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से धर्म नगरी में पहुंचते हैं। इसी को देख प्रशासनिक स्तर पर प्रशासन के छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी की बड़ी संख्या में ड्यूटी लगाकर मेले को सफल बनाया जाता है। परंतु चुनाव होने के कारण बताया जा रहा है कि पिछले मेले की अपेक्षा आधे संख्या के बल पर इस मेले के आयोजन को सफल बनाने की चुनौती स्थानीय प्रशासन को दी गई है।

यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती की जान

पूर्व में हर नवरात्र मेले में लगभग 1000 पुलिस जवान वर्दीधारी, 100 से अधिक सिविल ड्रेस में, 25 से अधिक एसडीओपी रैंक के अधिकारियों की अच्छी खासी टीम की ड्यूटी मेला में लगाई जाती थी। परंतु इस नवरात्र में आधे बल पर ही पूरे मेले की जिम्मेदारी सौंप गई है। लगातार वीआईपी ड्यूटी होने के कारण मेले की व्यवस्था संभालने के लिए कम बल दिया जा रहा है। वहीं पंचमी के बाद बलों की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही जा रही है। परंतु वर्तमान समय में 450 बल के द्वारा ही पूरी व्यवस्था संभाली जाएगी ।

यह भी पढ़ें : साइंस कॉलेज के विद्यार्थी अब बाहर की कंपनियों में कर सकेंगे इंटर्नशिप

मेला परिसर को 4 सेक्टर में बांटा गया

चैत्र नवरात्र के अनुसार ही इस नवरात्र मेले के पूरे क्षेत्र को 4 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें 5 से 6 स्थान पर बाहर से आए दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। शनिवार देर शाम तक मेले के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा। लगातार चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए विभाग के प्रमुख अधिकारी शहर से बाहर ही मोर्चा संभाले हुए हैं।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग, तापमान में फिर बढ़ोतरी

इस नवरात्र में भले ही रेलवे के आला अधिकारी 200 अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी मेले में लगाने की बात कर रहे हैं। परंतु ट्रेनों के अतिरि त स्टॉपेज की बात की जाए तो एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हैदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस 12772/12771 का स्टॉपेज दिया गया है। एक लोकल ट्रेन 08741/08742 को गोंदिया से रायपुर तक चलने की बात कही गई है। पहली बार देखने को मिल रहा है कि नवरात्र के इतने बड़े आयोजन में ट्रेनों के अतिरिक्त व्यवस्था रेलवे के द्वारा नहीं की जा रही। अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके ने बताया कि चुनाव की ड्यूटी में देर शाम तक आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।