22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल भुगतान नहीं करना पड़ा महंगा, 65 बकायादारों के साथ हुआ ये …

डोंगरगढ़ संभाग में राजस्व वसूली के लिए चला अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
Electricity bill really did not have to pay, it was with the 65 defaulters ...

बिजली बिल भुगतान नहीं करना पड़ा महंगा, 65 बकायादारों के साथ हुआ ये ...

राजनांदगांव. डोंगरगढ़ संभाग में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत कंपनी द्वारा राजस्व वसूली अभियान के लिए गठित टीम लाइन विच्छेदन की कार्रवाई कर डोंगरगढ़ संभाग के 178 बकायादार उपभोक्ताओं से 2 लाख 52 हजार रुपए की बकाया राशि वसूली गई है। बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले 65 उपभोक्ताओं के कनेक्षन काटे गए हैं।

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगढ़ संभाग द्वारा गठित टीमों ने संभाग के बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान संभाग के 178 बकायादार उपभोक्ताओं ने मौके पर ही 2 लाख 52 हजार रुपए का भुगतान कर दिया तथा 65 उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान नहीं करने पर बिजली सप्लाई काट दी गई है। इस दौरान सर्विस कनेक्शनों में बायपास एवं हुकिंग कर बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं।

मोबाइल नंबर अपडेशन किया गया

डोंगरगढ़ संभाग के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बकायादार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली समेत सभी निम्नदाब एवं उच्चदाब उपभोक्ताओं के विद्यमान कनेक्शनों में खपत के आधार पर उनके अनुबंधित विद्युत भारों की भी जांच की गई। 170 उपभोक्ताओं के पुराने विद्युत मीटरों को बदला गया। 519 उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेशन किया गया।

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता एलके राठौर ने कहा कि जांच व वसूली के लिए अधिकारियों की गठित टीम गठित की गई है। टीम ने बकाया भुगतान नहीं करने वाले 65 उपभोक्ताओं कनेक्शन काटे हैं। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।