27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत मंडल की मनमानी, सकरी गली में किया बिजली पोल शिफ्ट

खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम महरूमकला मेें बिजली विभाग की मनमानी से हादसे का अंदेशा

2 min read
Google source verification
Electricity Board arbitrary, power pole shift in Sakri street

खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम महरूमकला मेें बिजली विभाग की मनमानी से हादसे का अंदेशा

राजनांदगांव / ठेलकाडीह. ब्लॉक के ठेलकाडीह सबस्टेशन के अंतर्गत ग्राम महरूकमला में विद्युत विभाग द्वारा बिजली का पोल पुराने जगह से हटाकर दूसरी जगह में लगा दिया है। जिससे नई जगह पर लगाई गई बिजली पोल सकरी गली में आ गई है। गांव का प्रमुख गली होने केे कारण यहां हादसे का अंदेशा बढ़ गया है। हालांकि ठेलकाडीह सबस्टेशन के प्रभारी कछुवाहा ने बताया कि बिजली पोल काफी जर्जर हो गया है इसलिए नई पोल लगाई है। अब सवाल यह उठता है कि पुराने पोल जर्जर हो चुकी है तो उसे हटाकर उसी जगह नई पोल क्यों नहीं लगाई गई। जबकि नई पोल गली तक आ गई है। इससे रात्रि में हादसें का खतरा बढ़ गया है। विभाग की लापरवाही कभी भी ग्रामीणों को भारी पड़ सकती है।

रूटिन चेकिंग में पोल जर्जर
आपकों बता दे कि महरूमकला में हाल ही में नई पोल विभाग द्वारा लगाई गई है। जेई आशीष कछुवाहा ने बताया कि पोल काफी जर्जर हो गया था। हमारी स्टॉफ के द्वारा रूटिंग चेकिंग में पोल डेमेज पाया गया। इसलिए नई पोल लगाने की जरूरत पड़ी फिलहाल नई पोल में तार शिफ्ट नहीं की गई है।

सेम्हरा में पुराने ट्रांसफार्मर ने बढ़ाई परेशानी
ग्राम सेम्हरा में लंबे समय से बिजली गुल की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। करीब तीन सालों से यह समस्या आम हो गई है। यहां लगे ट्रांसफार्मर काफी पुराने हो चुके है। जिसके कारण सबसे ज्यादा लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कई दिनों तो घंटों बिजली गुल रहती है। गर्मी के दिनों में तो बिजली ग्रामीणों को रूला देती है। सेम्हरा के ग्रामीणों ने नई ट्रांसफार्मर व क्षमतायुक्त लगाने की मांग की है ताकि लंबे समय से यह समस्या झेल रहे लोगों को निजात मिल सकें।

फिलहाल पोल में तार नहीं लगी है
सबस्टेशन प्रभारी ठेलकाडीह का कहना है कि हमारी स्टॉफ की रूटिन चेंकिग में पोल डेमेज पाया गया इसलिए नई पोल लगाई गई है। पोल गली के किनारे में शिफ्ट की गई है। फिलहाल पोल में तार नहीं लगी है।