23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पावर प्लांट के धुएं से पर्यावरण भी हो रही दूषित, ग्रामीण हो रहे बीमार

नाथुनवगांव के ग्रामीण प्रशासन को कई बार दे चुके हैं आवेदन, नहीं हुई अब तक कोई कार्रवाई

2 min read
Google source verification
 Environment is also getting contaminated due to smoke from power plant, villagers are getting sick

बताई परेशानी... छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों ने थाने में की लिखित शिकायत।

राजनांदगांव / तुमड़ीबोड. ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड से दक्षिण दिशा में 2.5 किलोमीटर दूर ग्राम नाथुनवगांव है। कभी ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड का अंग हुआ करता था, इन दोनों गांवों के बीच विष्णु पावर प्लांट है जिससे निकलने वाले धुएं से तुमड़ीबोड, नाथुनवगांव तथा आसपास के 3 से 4 गांव चपेट में आते है। फैक्ट्री के धुएं से पर्यावरण को भारी नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही ग्रामीणजन भी बीमार होते जा रहे हैं। खासकर आंख के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्योंकि यहां के धुएं से आंख में जाने से काफी जलन होता है, जब तक डॉक्टर के पास ना जाए तब तक आराम नही मिलता। जिससे आम जनता को आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। धुएं की काली परत खेतो में, घरो में जम जाती है।

पुलिस चौकी में दिया आवेदन
गौरतलब है कि नाथुनवगांव के लोगों का आना जाना इसी रास्ते के माध्यम से ही होता है। ग्रामीण रोजी मंजूरी वाले ही है, किसान है, महिलाएं और खासकर स्कूली बच्चे। मिडिल स्कूल, हाईस्कूल शिशु मंदिर करके 70 से 80 की संख्या में रोजाना आना जाना होता है और जब भारी वाहनों को बेतरतीब खड़े कर देते है। रोड की स्थिति ऐसी है कि अगर दो भूसा गाड़ी एकसाथ आए तो कुछ देर रुकना तक पड़ जाता है जिससे स्कूल टाइम पर पहुंचने में परेशानी होती है। इसी बात को लेकर बच्चों ने आज भाजयुमो के तिमेश साहू के नेतृत्व में तुमड़ीबोड पुलिस चौकी जाकर आवेदन दिए कि गाडिय़ों को व्यवस्थित ढंग से कराए ताकि आवागमन बाधित ना हो उचित समझाइस दे। बहुत से बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने रोजाना राजनांदगांव जाते है। हर रोज तुमड़ीबोड आना होता है। बच्चों तथा ग्रामीणों से चर्चा करने पर बताया कि बहुत ही रिस्क लेकर ही हम सफर करते है, हमेशा डर बना रहता है कहीं चपेट में ना जाए।