
राशनकार्ड से होगा अब होगा नि:शुल्क इलाज, अंत्योदय कार्डधारियों के लिए 5 लाख निर्धारित
राजनांदगांव / खैरागढ़. प्रदेश सरकार द्वारा राशनकार्ड से इलाज की सुविधा दिए जाने के लिए प्रदेश, जिले और ब्लाक स्तर के स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची जारी करने के बाद स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। खैरागढ़ के सिविल अस्पताल सहित पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी राशनकार्ड से इलाज के लिए शामिल किया गया है। सिविल अस्पताल के साथ-साथ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाड़ादाह, मुढ़ीपार, बाजार अतरिया, जालबांधा और मरकामटोला स्वास्थ्य केन्द्र में भी इलाज कराने वाले मरीजों को अब राशनकार्ड से इलाज का सीधा फायदा मिलेगा। राजनांदगांव जिले में 95 शासकीय सहित निजी स्वास्थ्य केंद्रों को राशनकार्ड से इलाज में शामिल किया गया है। प्रदेश भर मेंं शामिल केन्द्रों की संख्या 1347 है।
राशनकार्ड से होगा अब इलाज
स्मार्टकार्ड से मिलने वाली इलाज की नि:शुल्क सुविधा अब लोगों को सामान्य राशनकार्ड से भी मिलेगी। स्मार्टकार्डधारियों की संख्या कम थी लेकिन सामान्य और एपीएल परिवारों को भी शासन द्वारा राशनकार्ड जारी किए जाने से नि:शुल्क इलाज का दायरा बढ़े लोगों तक पहुंचेगा। गरीबी और अंत्योंदय राशनकार्ड में 5 लाख और सामान्य राशनकार्डधारियों को 50 हजार रूपए तक का इलाज अब राशनकार्ड से ही होगा। राशनकार्ड से नि:शुल्क इलाज में खैरागढ़ सिविल अस्पताल में मलेरिया टाईफाइड, उल्टी दस्त, प्रसव, नसबंदी, मोतियाबिंद, दंतरोग जैसे इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें अस्पताल में भर्ती होने से लेकर दवाई सहित सभी व्यवस्था शामिल है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सुविधा
ब्लाक में पाड़ादाह, मुढ़ीपार, मरकामटोला, बाजार अतरिया, जालबांधा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी लोगों को नि:शुल्क इलाज का फायदा मिलेगा। ग्रामीणों को अब स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिलने से बड़े शहरों की दौड़ लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। स्थानीय स्तर पर ही इलाज की नि:शुल्क सुविधा बढऩे से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को भी राहत मिलेगी। बताया गया कि राशनकार्ड से नि:शुल्क इलाज में स्मार्टकार्ड की तरह होने वाली लूट को खत्म करने इलाज के लिए भर्ती मरीजों की रोजाना की रिपोर्ट रायपुर डाटा केन्द्र भेजी जाएगी। नि:शुल्क इलाज पैकेज में पहले दिन का इलाज पूरा होने के बाद दूसरे और बाकी दिन के लिए रोजाना डाटा भेजा जाएगा, वहां से स्वीकृति आने के बाद अगले दिन इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।
हर संभव इलाज किया जाएगा
बीएमओ सिविल अस्पताल खैरागढ़, डॉ.विवेक बिसेन ने कहा कि राशनकार्ड से नि:शुल्क इलाज के लिए सिविल अस्पताल सहित पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुविधा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज का जो भी संभव इलाज होगा वह किया जाएगा। राशनकार्डधारियों को इसका फायदा मिलेगा।
Published on:
29 Feb 2020 05:01 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
