20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajnandgaon: चाकू और रॉड से जानलेवा किया था हमला, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime: शनिवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई थी। रैली ममता नगर पहुंची थी। इस दौरान रैली में शामिल करण जगने हाथ में डंडा लेेकर जमीन में पटक-पटककर नाच रहा था ।

less than 1 minute read
Google source verification
crime.jpg

शातिर बदमाश कर रहे थे लंबे समय से जुआ फड़ का संचाल

Rajnandgaon Crime: शनिवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई थी। रैली ममता नगर पहुंची थी। इस दौरान रैली में शामिल करण जगने हाथ में डंडा लेेकर जमीन में पटक-पटककर नाच रहा था । इस दौरान समाज अध्यक्ष महेश महोबे ने किसी को लग जाने का हवाला देकर डंडा पकड़कर नाचने से मना किया। इसके बाद पास खड़े शैलेष टांडेकर के सिर में डंडे से चोट लग गई।

यह भी पढ़ें: इस बात से नाराज महिला जहर खाकर पहुंची थाने, पुलिस के भी उड़े होश...तड़पकर हो गई मौत

इस दौरान आरोपी करण जगने विवाद कर देख लेने की धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद अपने भाई अजय जगने को साथ लाकर समाज के अध्यक्ष महेश महोबे को जान से मारने की योजना बनाकर अपने पास रखे चाकू से आरोपी करण जगने ने महेश महोबे के पेट में चाकू से एवं उसके भाई अजय जगने उसके सिर में रॉड से वार कर प्राण घातक हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 2700 करोड़ की सौगात, इन बड़े कार्यों का करेंगे शिलान्यास, 21 स्टेशन और 83 ब्रिज शामिल

घटना के कुछ देर बाद आरोपी को दबोच लिया

घटना में गंभीर रूप से घायल महेश एवं घायल शैलेश टांडेकर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री मे भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई एमन साहू टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी करण जगने पिता बंटू जगने निवासी रामनगर मोची बस्ती शंकरपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी अस्पताल मे भर्ती है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग