
शातिर बदमाश कर रहे थे लंबे समय से जुआ फड़ का संचाल
Rajnandgaon Crime: शनिवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई थी। रैली ममता नगर पहुंची थी। इस दौरान रैली में शामिल करण जगने हाथ में डंडा लेेकर जमीन में पटक-पटककर नाच रहा था । इस दौरान समाज अध्यक्ष महेश महोबे ने किसी को लग जाने का हवाला देकर डंडा पकड़कर नाचने से मना किया। इसके बाद पास खड़े शैलेष टांडेकर के सिर में डंडे से चोट लग गई।
इस दौरान आरोपी करण जगने विवाद कर देख लेने की धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद अपने भाई अजय जगने को साथ लाकर समाज के अध्यक्ष महेश महोबे को जान से मारने की योजना बनाकर अपने पास रखे चाकू से आरोपी करण जगने ने महेश महोबे के पेट में चाकू से एवं उसके भाई अजय जगने उसके सिर में रॉड से वार कर प्राण घातक हमला कर दिया।
घटना के कुछ देर बाद आरोपी को दबोच लिया
घटना में गंभीर रूप से घायल महेश एवं घायल शैलेश टांडेकर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री मे भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई एमन साहू टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी करण जगने पिता बंटू जगने निवासी रामनगर मोची बस्ती शंकरपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी अस्पताल मे भर्ती है।
Updated on:
26 Feb 2024 01:13 pm
Published on:
26 Feb 2024 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
