25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

Rajnandgaon news: खैरागढ़ के लोलिमा कन्हार गांव की रहने वाली नितेश्वरी साहू की शादी जितेश्वर साहू से अप्रैल 2022 में सम्पूर्ण रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद नितेश्वरी को उसके पति, सास व ससुर द्वारा दहेज कम लाने की बात पर प्रताड़ित किया जाता था।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

Chhattisgarh news: राजनांदगांव के छुईखदान थाना क्षेत्र के डोकराभाठा गांव में एक नव विवाहित द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने से आहत होकर जहर सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पति, सास व ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र के लोलिमा कन्हार गांव की रहने वाली नितेश्वरी साहू (21 वर्षीय) की शादी डोंकराभाठा निवासी जितेश्वर साहू (24 वर्षीय ) से अप्रैल 2022 में सम्पूर्ण रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद (crime news) नितेश्वरी को उसके पति, सास व ससुर द्वारा दहेज कम लाने की बात पर प्रताड़ित किया जाता था। युवती के साथ मारपीट कर लगातार गाली-गलौज किया जाता था। इस प्रताड़ना से नितेश्वरी तंग आ गई थी।

यह भी पढ़े: 321 हैंडपंप फेल, पानी की जगह उगल रहे सिर्फ हवा, ऐसे कर रहे ग्रामीण गुजारा

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता नितेश्वरी ने जनवरी 2023 में जहर सेवन कर लिया था। इसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इलाज के दौरान कुछ दिनों बाद नितेश्वरी की अस्पताल में ही मौत हो गई थी।

इस घटना को लेकर पुलिस मामले ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नितेश्वरी द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या (crime news) करने का खुलासा हुआ। पुलिस ने मृतिका के आरोपी पति जितेश्वर साहू, ससुर लेखूराम साहू और सास सतरुपा साहू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हैं।

यह भी पढ़े: 2 करोड़ का चूना लगाकर भागने वाले बीएन गोल्ड के 6 आरोपी गिरफ्तार