
बस और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत
Chhattisgarh news: राजनांदगांव जिले के गंडई पंडरिया पैलीमेटा से नर्मदा की ओर आ रहे बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। शुक्रवार शाम 6 बजे बाइक अनियंत्रित होने से दोनों युवक गिर गए। सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। इधर शनिवार दोपहर बस और ट्रक में हुई भिड़ंत में बस का चालक ने दम तोड़ दिया तो वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हुए। घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं डेंजर जोन बन चुके पार्रीनाला के पास एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रॉंग साइड पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके चलते पार्रीनाला के पास जाम लग गया था। ट्रेलर को हटाने के लिए हाइवे को एक घंटे के लिए वन-वे करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि पैलीमेटा से नर्मदा मार्ग पर मोटरसाइकल क्रमांक सीजी 07 एल सी 7530 में सवार रूपलाल यादव पिता धरमू यादव (उम्र 23) ने गंडई हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सत्तू यादव पिता बाबूलाल (उम्र लगभग 23 वर्ष) को गंभीर हालत को देखते हुए रात्रि 9 बजे रेफर किया गया। खैरागढ़ पहुंचते ही रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह घटना दौजरी मोड़ के पास पुलिया के समीप घटित हुई। बाइक चालक रफ्तार में थे। इसलिए अनियंत्रित होकर गिर गए। दोनों युवा खून से लथपथ तडप रहे थे। दोनो गरीब परिवार से थे। रोजी मजदूरी का काम करते थे। दोनों निवासी ग्राम बेलगांव के वार्ड 15 और वार्ड 12 के यादव परिवार से थे। मृतक सत्तू यादव का दो माह पहले एवं रूपलाल यादव का एक साल पहले ही शादी हुई थी।
ट्रक चालक ने मारी टक्कर
इधर शनिवार को हाइवे पर अंजोरा बायपास चौराहा में तेज रफ्तार ट्रक ने राजनांदगांव से सवारी भर कर दुर्ग जा रही बस को सामने से टक्कर मार दी। वहीं ट्रक चालक भी घायल हैै। शनिवार को नैनदेवा सांई ट्रेवल्स की बस राजनांदगांव से सवारी भर कर दुर्ग जा रही थी। अंजोरा बायपास चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 39 जीए 3690 के साथ बस की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में ट्रक व बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई है।
शंकरपुर निवासी है मृतक बस चालक
घटना मेें बस चालक जीवन लाल और आधा दर्जन सवारी को चोटें आई थीं। सभी घायलों के इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान गंभीर चोटें आने से बस चालक शंकरपुर राजनांदगांव निवासी जीवन लाल की मौत हो गई है। वहीं घायलों का इलाज जारी है। सोमनी पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पार्रीनाला के पास लगा रहा जाम
शनिवार को दुर्ग की ओर से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही वाहन चलाते हुए पार्रीनाला के पास रॉंग साइड पर गाड़ी चढ़ा दी। चालक अपने साइड को छोड़कर डिवाइडर तोड़ते हुए पार्रीकला पहुंच मार्ग की ओर से गाड़ी चढ़ा दी। इसके चलते हाइवे पर जाम लग गया था। लगभग एक घंटे तक हाइवे को वन-वे कर क्रेन के सहारे से ट्रेलर को साइड किया गया।
Published on:
07 May 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
