26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोल्डर में मुरुम की जगह मिट्टी डालकर की खानापूर्ति, जल्दी धंस जाएगी सड़क

CG News: शहर में ट्रैफिक का दबाव कम करने पेंड्री से पार्री नाला तक बनाए बाइपास सड़क की मरम्मत में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद आनन-फानन में सोल्डर का निर्माण शुरू किया गया है।

2 min read
Google source verification
सोल्डर में मुरुम की जगह मिट्टी डालकर की खानापूर्ति, जल्दी धंस जाएगी सड़क

सोल्डर में मुरुम की जगह मिट्टी डालकर की खानापूर्ति, जल्दी धंस जाएगी सड़क

राजनांदगांव। CG News: शहर में ट्रैफिक का दबाव कम करने पेंड्री से पार्री नाला तक बनाए बाइपास सड़क की मरम्मत में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद आनन-फानन में सोल्डर का निर्माण शुरू किया गया है। लेकिन सोल्डर में मुरुम की जगह ठेकेदार वहीं सड़क के आसपास से ही खोदकर मिट्टी डाली जा रही है। सड़क की मरम्मत में पहले ही चार जगह बने फ्लाईओवर के नीचे स्थित सर्विस रोड में डामरीकरण ही नहीं किया गया है। ऐसे में साफ है कि सड़क के पुनर्निर्माण में की जा रही ठेकेदार की मनमानी को झांकने पीडब्ल्यूडी के अफसरों के पास समय नहीं है।

यह भी पढ़ें: हत्या के आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग, 5 घंटे चक्काजाम

पेंड्री से पार्रीनाला तक बनी इस बाइपास सड़क की लंबाई 11.6 किमी है, जिसमें चार जगहों पर फ्लाईओवर बना हुआ है। इन फ्लाईओवर के नीचे बने सर्विस रोड की मरम्मत किए बगैर ही ठेकेदार ने काम पूरा कर लिया। जबकि इसकी मरम्मत के लिए सवा छह करोड़ रुपए जारी हुई है। ‘पत्रिका’ में इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद अफसर और ठेकेदार बारिश के कारण काम प्रभावित होने की बात कह रहे हैं। जबकि सर्विस रोड का निर्माण किए बिना ही पूरी राशि हजम करने की तैयारी चल रही थी।

यह भी पढ़ें: महाअष्टमी पर दुर्गा पंडाल और देवी मंदिरों में चलता रहा हवन-पूजन का दौर

नियमानुसार काम

बाइपास सड़क की मरम्मत नियमानुसार ही कराया जा रहा है। जो कार्य स्टीमेट में है, उसे ठेकेदार द्वारा पूरा कराने के बाद ही भुगतान किया जाएगा।

पीके सिंघानिया, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग

यह भी पढ़ें: प्रेशर हॉर्न और नंबर प्लेट में पदनाम लिखे 56 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की

निर्माण के साथ ही इस कार्य को पूरा करना था

एक्सपर्ट की मानें तो सड़क की जब पुनर्निर्माण किया जाता है, तो उसकी ऊंचाई बढ़ जाती है। ऐसे में सड़क के दोनों किनारों में सोल्डर का निर्माण तत्काल करने की आवश्यकता होती है। ताकि किसी तरह का कोई दुर्घटना न हो। लेकिन यहां ठेका कंपनी ने मनमानी करते हुए कई महीनों तक शोल्डर का काम नहीं किया है। अब आनन-फानन में ठेका कंपनी द्वारा सोल्डर का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन उसमें भी थूक पॉलिस कर दी गई है। शोल्डर का निर्माण मुरुम डालकर करना था, लेकिन ठेका कंपनी यहां सड़क किनारे की मिट्टी को ही फिलिंग कर छोड़ दिए हैं, जो बारिश में कीचड़ बनकर बह जाएगी।