
बदमाशों की धरपकड़ के लिए निकाला फ्लैग मार्च
राजनांदगांव। Chhattisgarh News: विजुअल पुलिसिंग के तहत दीपावली त्यौहार के मद्देनजर राजनांदगांव शहर एवं जिला के समस्त थानों में यातायात व्यवस्था एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर सीएसपी अमित पटेल के नेतृत्व में शहर में एवं समस्त थानों में थाना प्रभारियों द्वारा अपने दल बल के साथ शुक्रवार व शनिवार शाम शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजार-हाट एवं मुख्य शहर मार्ग पर खरीदी बिक्री के लिए भीड़-भाड़ वाले जगहों में संध्या पैदल पेट्रोलिंग की गई एवं पुलिस की फिक्स पॉइन्ट भी लगाया गया।
दीपावली त्यौहार को देखते हुए बाजार में और भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने के लिए दुकानदारों को अपने दुकान का सामान सड़क पर ना रखने की हिदायत दी गई। बाजार में असामाजिक तत्वों से निपटने पुलिस ने अलग प्लानिंग करते हुए कई जगहों पर सादे ड्रेस में जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा करीब दर्जनभर पेट्रोलिंग पार्टी दिन व रात में गश्त कर रही है। सीएसपी अमीत पटेल ने बताया कि त्यौहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने पुलिस पूरी तरह से तैयारी में है और गुण्डा, बदमाश तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Published on:
12 Nov 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
