
सूरत, मुंबई और नागपुर से लौटे चार मजदूर कोरोना पाजिटिव, ईरा और जंतर गांव कंटेनमेंट जोन घोषित ...
राजनांदगांव. लॉकडाउन में आवाजाही में छूट के बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है। राजनांदगांव जिले में गुरुवार को 4 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन घुमका क्षेत्र के ईरा और एक डोंगरगांव क्षेत्र के जंतर से हैं। ये सभी सूरत, मुंबई और नागपुर से आए हैं। प्रशासन ने दोनों गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
राजनांदगांव जिले में इसे मिलाकर एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई हैं। मंगलवार को मुंबई से आकर अपने गांवों में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 4 मजदूरों के और फिर बुधवार को बागनदी बार्डर में ड्यूटी कर रहे डिप्टी कलेक्टर के डोंगरगढ़ निवासी ड्राइवर के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अब चार और मामले सामने आए हैं।
यहां से लौटे हैं मजदूर
गुरुवार को कोरोना पाजिटिव आए मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री मिल गई है। इनमें से इरा के दो मजदूर मुंबई और एक गुजरात के सूरत से लौटा है। डोंगरगांव के जंतर में मिली मजदूर महाराष्ट्र के नागपुर से लौटी है।
दोनों गांवों के लिए प्रोटोकाल
कलेक्टर मौर्य ने कोरोना के मामले सामने आने वाले दोनों गांव इरा और जंतर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन दोनों गांव में सभी तरह की व्यवसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। इन गांवों में मनरेगा के काम पर भी रोक लगा दी गई है।
लगी इन अफसरों की ड्यूटी
कन्टेन्मेंट जोन ईरा में कार्रवाई और निगरानी के लिए तहसीलदार रमेश मोर को नोडल अफसर व कांट्रेक्ट ट्रेसिंग अफसर नियुक्त किया गया है। इनके साथ सीइओ जनपद पंचायत गोपाल सिंह कंवर, खंड चिकित्सा अधिकारी डा वीके खोब्रागढ़े, महिला बाल विकास विभाग के विकासखंड परियोजना अधिकारी प्रीतराम खुटेल, पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर राजेश साहू और बीइओ एनके पंचभावे की ड्यूटी लगाई गई है। कन्टेन्मेंट जोन जंतर के लिए तहसीलदार डोंगरगांव लीलाधर कंवर को नोडल अफसर व कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का काम दिया गया है। उनके साथ उनके साथ डोंगरगांव जनपद के सीइओ रवि कुमार, खंड चिकित्सा अधिकारी डा रागिनी चंद्रे, महिला एवं बाल विकास विभाग के विकासखंड परियोजना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार साहू, पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर संजय जागृत और बीईओ आरएल पात्रे की ड्यूटी लगाई गई है।
खुज्जी में तेज बुखार आते ही रायपुर ले गए परिजन
कोरोना को लेकर लोगों में अफवाह और भय का माहौल भी अधिक है। यही कारण है कि खुज्जी क्षेत्र के गांव में एक ग्रामीण को तेज बुखार सहित कोरोना के कुछ लक्षण मिलते ही सीधे रायपुर अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग उसकी जानकारी तलाशने में लगा हुआ है।
संक्रमित पाए गए हैं
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि दो जगहों से चार प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार जारी है। प्रवासी मजदूरों का लगातार सैंपलिंग किया जा रहा है।
Published on:
22 May 2020 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
