21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 1 लाख धोखाधड़ी, आर्मी का सिपाही बताकर इस तरह किया जालसाजी

Crime News : घुमका थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 1 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 आर्मी का सिपाही बताकर इस तरह किया जालसाजी

आर्मी का सिपाही बताकर इस तरह किया जालसाजी

राजनांदगांव। Crime News : घुमका थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 1 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी द्वारा खुद को आर्मी का सिपाही बताकर किराए से मकान लेने का हवाला देकर फोन पे के माध्यम से धोखाधड़ी की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घुमका निवासी प्रार्थी कुमार दास वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका भिलाई के कुम्हारी में मकान है।

यह भी पढ़ें : कौन बनेगा करोड़पति के शो में पहुंचे भिलाई के इंटेलिजेंट विराट, 20 सेकंड में दिया सवालों का जवाब

ओलएलएक्स के माध्यम से उसने मकान को किराए से देने का विज्ञापन जारी किया था। 10 नवम्बर को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और किराए में कुम्हारी स्थित मकान लेने का हवाला दिया। इस दौरान आरोपी अपने खुद को आर्मी का सिपाही बताया। आधार कार्ड, पेन कार्ड, सीआईएसएफ का पहचान पत्र मोबाइल में वाट्सएप के जरिए भेजा। फेमली फोटो भी भेजा है। आरोपी ने खाता में तीन माह का किराया एडवांस देने की बात कही। आरोपी ने मोबाइल में एप्लीकेशन खोलने एवं वह जैसा बता रहा है, वैसा करने के लिए कहा । इस दौरान प्रार्थी ने आरोपी के द्वारा भेजे गए फोन-पे में तीन बार में 99 हजार 988 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आरोपी ने प्रार्थी से धोखाधड़ी की। मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

यह भी पढ़ें : इस शहर में प्रवेश करने पर लगती है एंट्री फीस, नियमों की आड़ में ऐसे हो रही अवैध वसूली