12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2023 : राजनांदगाव में बप्पा के लगे भव्य पंडाल, कहीं बना राम मंदिर..तो कहीं महाकाल और भूतिया महल

Ganesh Chaturthi 2023 : संस्कारधानी में उत्साह के साथ गणेशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Ganesh Chaturthi 2023 : राजनांदगाव में बप्पा के लगे भव्य पंडाल, कहीं बना राम मंदिर..तो कहीं महाकाल और भूतिया महल

Ganesh Chaturthi 2023 : राजनांदगाव में बप्पा के लगे भव्य पंडाल, कहीं बना राम मंदिर..तो कहीं महाकाल और भूतिया महल

राजनांदगांव। Ganesh Chaturthi 2023 : संस्कारधानी में उत्साह के साथ गणेशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। हर गली-मोहल्ले में गणपति बप्पा के जयकारे गूंज रहे हैं। भक्ति गीतों से धार्मिक माहौल बना हुआ है। वहीं गणेश पंडालों में आकर्षक साज-सज्जा दर्शनार्थियों के आकर्षक बने हुए हैं। स्थल सजावटों में पौराणिक कथाओं का चित्रण है तो कहीं गणेश की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। आम्बेडकर चौक में श्रीसेवा समिति के तत्वावधान में गणेश उत्सव 38 वर्षों मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : आवास न्याय योजना सम्मेलन में शामिल हुए CM बघेल, बोले - जहां अन्याय होता है.. वहां खड़े होते है राहुल गांधी

बारिश के चलते दर्शनार्थियों की संख्या कम है पर मौसम खुलते ही भीड़ बढ़ेगी

समिति के द्वारा गणेश का पंडाल आकर्षक बनाया गया है जिसे छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार सुसज्जित करने का प्रयास किया है। मनमोहक लाइटिंग की गई है। पंडाल में गणेश की प्रतिमा को दंतेवाड़ा की ढोलकल पहाड़ी पर स्थापित गणेश प्रतिमा के आधार पर तैयार करवाया गया है। यहां पर भूतिया हवेली भी बनाई गई है। समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान ने बताया कि 24 सितंबर को 12 बजे से महाभिषेक होगा। 27 सितंबर को छप्पन भोग संध्या 8 बजे से रखा गया है। 28 सितंबर को हवन दोपहर 3 बजे होगा।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी और सीएम बघेल ने 669.69 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, इन योजनाओं का किया शिलायन्स

समिति के द्वारा गणेश का पंडाल आकर्षक बनाया गया है जिसे छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार सुसज्जित करने का प्रयास किया है। मनमोहक लाइटिंग की गई है। पंडाल में गणेश की प्रतिमा को दंतेवाड़ा की ढोलकल पहाड़ी पर स्थापित गणेश प्रतिमा के आधार पर तैयार करवाया गया है। यहां पर भूतिया हवेली भी बनाई गई है। समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान ने बताया कि 24 सितंबर को 12 बजे से महाभिषेक होगा। 27 सितंबर को छप्पन भोग संध्या 8 बजे से रखा गया है। 28 सितंबर को हवन दोपहर 3 बजे होगा।

14 फीट की आकर्षक प्रतिमा

तिरंगा मंडल गुरुनानक चौक की ओर से पंडाल में गणेश की भव्य प्रतिमा रखी गई है। भगवान गणेश को गिटार बजाते हुए दिखाया गया है। इसी तरह उमंग गणेशोत्सव समिति हमाल पारा द्वारा पंडाल में महाकाल रूद्र अवतार की स्थल झांकी बनाई गई है। यह झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। महावीर मंडल द्वारा पंडाल में 14 फीट की गणेश प्रतिमा रखी गई है। लाइटिंग आकर्षक है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला, बोले - काम करना नहीं है.. बस नाम चाहिए

मौसम का असर

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते गणेशोत्सव में दर्शकों की भीड़ कम है। केवल शहरी क्षेत्र के लोग ही दर्शन के लिए निकल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से दर्शनार्र्थियों की संख्या कम है। मौसम खुलने के बाद स्थल झांकी देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी।

गणेश पंडाल में अयोध्या नगरी की तरह साज-सज्जा

नवरत्न मंडल की ओर से रामाधीन मार्ग पर गणेश पंडाल में अयोध्या नगरी की तरह साज-सज्जा की गई है। राममंदिर का नजारा देखने को मिल रहा है। आकर्षक लाइटिंग से मंदिर भव्य नजर आ रहा है। दर्शनार्थियों को यह सजावट पसंद आ रही है। पंडाल में हनुमान की भव्य प्रतिमा रखी गई है। हनुमान के एक हाथ में गणेश बैठे हैं तो कंधे में कार्तिकेय को बैठे हुए दिखाया गया है।