CG Board Exam: 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.25 फीसदी है, जिसमें बालक 78.36 उत्तीर्ण हुए हैं, तो वहीं बालिकाओं ने दबदबा कायम रखते हुए 84.33 फीसदी सफलता हासिल की है।
CG Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड एग्जाम का परिणाम बुधवार को जारी किया। जिले में 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.25 फीसदी है, जिसमें बालक 78.36 उत्तीर्ण हुए हैं, तो वहीं बालिकाओं ने दबदबा कायम रखते हुए 84.33 फीसदी सफलता हासिल की है। वहीं दसवीं में 68.65 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें बालक 62.05 और बालिका ७४.०८ फीसदी सफल हुए हैं। इस तरह दोनों ही कक्षाओं में एक बार फिर बेटियों ने अपना दबदबा कायम किया है।
बता दें कि 12वीं में कुल 8 हजार 210 बच्चों ने पंजीयन कराया था, जिसमें कुल 28 बच्चे पूर्णता अनुपस्थित रहें। इनमें से कुल 6 हजार 343 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 3 हजार 532 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं 2 हजार 708 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी बनाने में सफल हुए हैं, तो 103 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। वहीं 1264 पूरक की श्रेणी में है, तो 564 बच्चे फेल हो गए हैं।
वहीं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में जिले से कुल 10 हजार 652 बच्चों का पंजीयन हुआ था। इनमें से 88 बच्चे पूर्णत: अनुपस्थित रहे। कुल 7 हजार 598बच्चे पास हुए हैं, जिसमें से 4 हजार 16 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, वहीं 3 हजार 290 बच्चे द्वितीय और 292 बच्चे थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। 910 बच्चे पूरक की श्रेणी में हैं, तो 2010 बच्चे फेल हो गए हैं।
शिक्षा विभाग की कार्ययोजना फेल
बता दें माशिमं के परीक्षा परिणाम में राजनांदगांव जिले से पिछले साल भी कोई विद्यार्थी टॉप-10 सूची में शामिल नहीं हो पाया था। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से अलग-अलग जतन किया गया, इसके बाद भी इस साल राज्य स्तरीय टॉप-10 सूची में कोई भी विद्यार्थी अपना स्थान नहीं बना पाया है, हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि पिछले साल की तुलना में जिले के परीक्षा परिणाम में सुधार आया है।