23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोंगरगढ़ की गोंडवाना युथ प्रथम व आदिवासी क्लब पिनकेपार द्वितीय स्थान पर रहे

ग्राम कटेंगाटोला में कबड्डी स्पर्धा का हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification
system

डोंगरगढ़ की गोंडवाना युथ प्रथम व आदिवासी क्लब पिनकेपार द्वितीय स्थान पर रहे

राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जय गोंड़वाना कबड्डी क्लब सहित समस्त ग्रामवासी कटेंगाटोला के तत्वावधान में गत 29 सितंबर को एक दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम कटेंगाटोला (खोभा) में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के राज्य सुप्रसिद्ध 52 कबड्डी टीम शामिल हुए। फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ के गोंडवाना युथ कबड्डी क्लब डोंगरगढ़ विजेता एवं महाराष्ट्र के आदिवासी कबड्डी क्लब पिनकेपार (चिचगढ़)की टीम उपविजेता बनी।

ये रहे अतिथिगण
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं कवि दिनेश कुरेटी दिलेर रहे, अध्यक्षता मरकाकसा के सरपंच राधेलाल फुलकुंवर ने किया, विशेष अतिथि जोब के सरपंच श्रवण कोले, कटेगाटोला के ग्रामपटेल रामसुख सलामे, मरकाकसा के ग्राम पटेल लखन हिचामे, पूर्व सरपंच बिसनाथ कोडप्पा, फगवाराम सलामे एवं अशोक सलामे रहे। फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ी परिचय के साथ सिक्का उछाल कर किया गया पश्चात आयोजकों ने अतिथियों का बैच, गुलाल एवं पीला चांवल से गर्मजोशी से स्वागत किया।

कबड्डी ग्राम्य जीवन की प्राचीन व परम्परागत खेल
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कवि दिनेश कुरेटी दिलेर ने कहा कि स्वस्थ्य तन में स्वस्थ्य मन का वास होता है अत: तन को स्वस्थ बनाये रखने के लिए नियमित रूप से खेल खेलते रहना चाहिए। कबड्डी ग्राम्य जीवन की प्राचीन व परम्परागत खेल है। हमें ग्राम्य खेल, परम्परा व संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। कबड्डी हममें टीम भावना जागृत करती है तथा एकता की पाठ भी पढ़ाती है। खिलाडिय़ों को हमेशा नियम, संयम एवं अनुशासन का पालन करते हुए अच्छे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। अध्यक्ष की आसंदी से सरपंच राधेलाल फुलकुंवर ने कहा कि खेल खेलने से अच्छे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन होने के साथ खिलाड़ी एवं टीम का नाम रोशन होता है खिलाड़ी को हमेशा खिलाड़ी भावना से ही खेल खेलना चाहिए।

विजेताओं को अतिथियों ने किया पुरस्कृत
अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम डोंगरगढ़, पिनकेपार, महराजपुर, मांझी मानागढ़ को क्रमश: 7777, 5555, 3333, 2222 रूपये नगद राशि के साथ विनर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उदघाटन मैच के विजेता एवं उप विजेता टीम के साथ बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर, बेस्ट आल राउंडर खिलाड़ी के साथ बेस्ट दर्शक को भी नगद राशि प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर शिवकुमार सलामें, राजवीर हिचामे, शिशुपाल सलामे, हरिलाल हिचामे, कलाराम उइके, खेमराज सलामे, लिकेश यादव, अमृत हारमे, अशोक सलामे, विवेक, दिनेश सलामे, ओंकार सलामे, नरेश सलामे, समन सलामे, शामलू कोड़ोपी, रामु कोड़ोपी, रंजीत कुंजाम, प्रमिला सलामे, बलेश कोड़ोपी, सुरतिया बाई, रैवता बाई, हरिचंद सलामे, कन्हैयालाल सलामे, सोमलाल सलामे, प्रमोद बोगारे, भगत सलामे, राजेश सलामे, उमेश सलामे, पुनित रावटे, डिलेश्वर सलामे सहित आसपास के ग्रामवासी एवं खेल प्रेमी महिला-पुरुष दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।