scriptGunja of Chiddo village completed 14,200 feet height Tapovan mountain | बेटी का जज्बा, चिद्दो गांव की गूंजा ने तपोवन पहाड़ की 14,200 फीट ऊंचाई पर चढ़ाई पूरी | Patrika News

बेटी का जज्बा, चिद्दो गांव की गूंजा ने तपोवन पहाड़ की 14,200 फीट ऊंचाई पर चढ़ाई पूरी

locationराजनंदगांवPublished: Oct 18, 2023 10:48:54 am

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG News : कहते हैं कि जब दिल में जज्बा हो और जुनून हो तो कोई भी काम बड़ा नहीं होता। चाहे कितनी भी कठिन मंजिल क्यों न हो।

बेटी का जज्बा, चिद्दो गांव की गूंजा ने तपोवन पहाड़ की 14,200 फीट ऊंचाई पर चढ़ाई पूरी
बेटी का जज्बा, चिद्दो गांव की गूंजा ने तपोवन पहाड़ की 14,200 फीट ऊंचाई पर चढ़ाई पूरी
डोंगरगढ़। CG News : कहते हैं कि जब दिल में जज्बा हो और जुनून हो तो कोई भी काम बड़ा नहीं होता। चाहे कितनी भी कठिन मंजिल क्यों न हो। इंसान पहुंच ही जाता है और यही काम को डोंगरगढ़ विकासखंड के एक छोटे से गाँव चिद्दों की रहने वाली गूंजा सिन्हा ने कर दिखाया है। बताया जाता है कि देश के पर्वतारोही संगठन च्हिल हैकर्स उत्तराखंडज् के बैनर तले ६ पर्वतारोही उत्तरकाशी के तपोवन पहाड़ जिसकी ऊँचाई 14200 फीट है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.