
बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, बालक वर्ग में दादार नागार हवेली व एमपी के बीच फाइनल आज
राजनांदगांव। Sports News : हॉकी मध्यप्रदेश और दादार नागार हवेली एंड दमन डिव की टीम बालक वर्ग के प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक एवं बालिका हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में 16 अक्टूबर को 11.45 बजे खेलेंगी। वहीं बालिका वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ और हॉकी मध्यप्रदेश के मध्य फायनल मैच 10 बजे से खेला जाएगा। स्पर्धा के बालक वर्ग में तीसरे व चौथे स्थान के लिए महाराष्ट्र और मेजबान छत्तीसगढ की टीम के मध्य मैच सुबह 8 बजे से एवं बालिका वर्ग में हॉकी महाराष्ट्र व हॉकी राजस्थान की टीमें सुबह 6.30 बजे से मैच खेलेंगे।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 16 अक्टूबर को12 बजे आयोजित है। आज खेले गए पहले मैच में हॉकी राजास्थान ने गोवा को 10.0 गोल से हराया। दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने गुजरात को 7.0 से पराजित किया। मेजबान छत्तीसगढ़ ने हॉकी महाराष्ट्र को 9.0 गोल शिकस्त देते हुए अपने पूल से फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालक वर्ग में खेले गए पहले मैच में हॉकी राजस्थान ने गोवा हॉकी को 10.0 गोल से दूसरे मैच में मध्यप्रदेश हॉकी ने महाराष्ट्र को 8.0 गोल से पराजित किया।
एक अन्य मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ के बालकों ने दादार नगार हवेली 3.3 के बराबरी पर रही। अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सांतवे दिन सुबह खेले गए बालिका वर्ग के प्रथम मैच में राजास्थान हॉकी ने गोवा हॉकी को एकतरफा मुकाबले में 10.0 गोल से पराजित किया। हॉकी राजास्थान की ओर से लक्ष्मी ने 4 गोल, कंवर पुष्पा ने 3 गोल, गुणवंत रीया ने 2 गोल व लमोरिया शालिनि ने 1 गोल किया।
दूसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने गुजरात को 7.0 गोल से पराजित किया और बालिका वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। मध्यप्रदेश की ओर से शालू पुखरम्बन,तान्वी, राधिका दनडोडिया ने 1.1 गोल किए। वहीं सुजता जयंत और कनक पाल ने 2.2 गोल कर गुजरात से आसान जीत हासिल की। तीसरे मैच मे मेजबान छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 9.1 गोल से पराजित कर फायनल में स्थान बनाया। छत्तीसगढ़ कि ओर से मधु सिंदार व आराधना राजभर ने 3.3 गोल दुबी रावत ने 2 गोल व टीम की कप्तान दामिनी खुसरो ने 1 करते हुए अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहते हुए फायनल में जगह बनाई।
अपरांह में खेले गए बालक वर्ग में पहला मैच बहुत संघर्षपूर्ण रहा। इस रोमंचक मुकाबले में हॉकी राजस्थान ने गुजरात को 4.3 गोल से पराजित किया। दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मैच में हॉकी राजस्थान की ओर से मैच के 6वे मिनट व 8वें मिनट में मयंक और अमित सिंग ने गोल करते हुए 0 के मुकाबले 2 गोल की बढत बनाई हुई थी जिसे गुजरात की ओर से मैच के 18वे मिनट व 25वे मिनट में बरीया अजय ने 2 गोल कर 2.2 की बराबरी पर ला दिया था। मैच के 27वें मिनट में गुजरात के भद्रेश्वरा फैनी ने गोल कर स्थिति 3.2 गोल पर ला दी।
राजस्थान के खिलाडिय़ों ने मैच के 50वे मिनट व 60वे मिनट में अमित सिंग और राज्जीत सिंग ने गोल करते हुए अपनी टीम को 4.3 गोल से जीत दर्ज करा दी। दूसरे खेले गए मैच में मध्यप्रदेश हॉकी ने महाराष्ट्र को 8.0 गोल से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। मध्यप्रदेश की ओर से करण गौताम ने 3 गोलए ऋ षि मौर्य, आसिर आदिल खान, दीपक सिंग, जाव्वद खान और लव ने 1.1 गोल किए। तीसरे मैच में दादार नागार हवेली और छत्तीसगढ़ हॉकी 3.3 गोल की बराबरी पर रही। मेजबान छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान आनन्द सूर्यवंशी ने 2 गोल और मानस यादव ने 1 गोल किया। दादार नागार हवेली की ओर से रितेश पाण्डेय 2 गोल, आकाश यादव ने 1 गोल किया।
प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैचों में बालिका वर्ग में मैन ऑफ द प्लेयर का पुरस्कार पहले मैच में हॉकी राजस्थान की कंवर पुष्पा को दूसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश के सुजाता जयंत को तीसरे मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ की दुबी रावत को एवं बालक वर्ग में पहले मैच में राजास्थान के अमित सिंग को दूसरे मैच में मध्यप्रदेश के दीपक सिंग को व तीसरे मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ के यश मसीह को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं अतिथियों को भी आयोजन समिति की ओर से हॉकी स्टीक स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया।
Published on:
16 Oct 2023 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
