
CG में इस जगह होगा हाईटेक सब्जी मंडी का होगा निर्माण, मिलेंगी ये सुविधाएं, लेआउट तैयार
गंडई पंडरिया. जिला कार्यालय में 26 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गंडई में बनने वाले हाईटेक सब्जी मंडी के लिए वर्चुअल भूमिपूजन किया गया है, जिसमें कार्य की लागत 14 करोड़ 79 लाख 17 हजार रुपए प्रस्तावित है। प्रस्तावित प्रथम चरण में 11 करोड़ 40 लाख 82 हजार का कार्य वर्तमान में होना है।
इस कार्य का जिम्मा मेसर्स आलोक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग को दिया गया है जिसका संचालक आलोक शिवहरे है। 29 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कृषि विपणन बोर्ड दुर्ग के एसडीओ एवं उसकी पूरी टीम लेआउट दिए हैं।
3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री का गंडई प्रवास हुआ था जिसमें गंडई को सर्वसुविधायुक्क्त हाईटेक सब्जी मंडी देने की घोषणा कर सौगात दिए थे। हाईटेक सब्जी मंडी में कृषक सूचना केंद्र, ऑफिशियल भवन, मोटर सायकल स्टैंड, पार्किंग, लैब, एटीएम की सुविधा सहित जन सुविधा के लिए बोरवेल्स टॉयलेट दो मुख्य गेट होगा।
10 हमाल रेस्ट हाउस, किसान सदन, विद्युत एवं सब स्टेशन बाउंड्रीवॉल, सीसी रोड, पहुंच मार्ग सीमेंट युक्त आरसीसी नाली, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं इस हाईटेक सब्जी मंडी में उपलब्ध होगी। ले-आउट के दौरान एसडीओ पुष्पेंद्र चौहान आर्किटेक्ट सुशील दशोरे, इंजीनियर मूलचंद साहू, कृषि उपज मंडी गंडई अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सदस्य शत्रुहन मन्नू चंदेल सहित अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
01 Oct 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
