25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में पति ने निकाल दिया घर से, भटकती महिला को सखी सेंटर ने पहुंचाया घर …

वीडियो कॉल के माध्यम से पति की काउंसलिंग कर समझाया

2 min read
Google source verification
Husband fired from home in lockdown, Sakhi Center rushed home to a wandering woman

लॉकडाउन में पति ने निकाल दिया घर से, भटकती महिला को सखी सेंटर ने पहुंचाया घर ...

राजनांदगांव. कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के बीच भी सखी वनस्टाप सेंटर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। पति की प्रताडऩा के चलते अपने नवजात बच्चे के साथ भटक रही भिलाई की एक महिला को सखी सेंटर ने पहले उसके घर पहुंचाने का काम किया और उसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से उसके पति की काउंसलिंग कर उसे अपने पत्नी को साथ रखने राजी किया।

महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर विपत्ति ग्रस्त महिलाओं को सहायता सुरक्षा एवं संरक्षण एवं मार्गदर्शन देने का कार्य लगातार सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा किया जा रहा है। भारत में बढ़ते हुए कोरोना वायरस की स्थिति में भी वन स्टॉप सेंटर अपनी पूरी ताकत से अपनी सेवा महिलाओं की सुरक्षा सहायता के लिए लगा रही है। सखी सेंटर ने नवजात बच्चे के साथ भिलाई की एक महिला को उसके घर पहुंचाने का काम किया। साथ ही उसके परिवार को वापस बसाने में भी अहम भूमिका निभाई।

नाबालिग की भी मदद की

सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक गायत्री साहू ने बताया कि बीते दिन भिलाई की एक महिला जिनके साथ नवजात शिशु थी जो कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर तक नहीं जा पा रही थी और अपने पति की प्रताडऩा से तंग आकर राजनांदगांव में इधर-उधर भटक रही थी को सेंटर द्वारा उनको तत्काल सहायता प्रदान कर उसके घर भिलाई छोड़ा गया। इसके अलावा रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण एक नाबालिग लड़की को भी सखी सेंटर में आश्रय प्रदान कर उचित कार्रवाई पुलिस स्वास्थ्य विभाग के समन्वय कर की गई।

भटक रही थी महिला

प्रशासक गायत्री साहू ने बताया कि पति से प्रताडि़त एक महिला अपने नवजात बच्चे को लेकर सुबह 4 बजे सखी सेंटर पहुंची थी। महिला को उसके पति ने लॉकडाउन की स्थिति में भी घर से निकाल दिया था। सखी सेंटर ने भिलाई की महिला को उसके घर पहुंचाया और वीडियो कॉल के माध्यम से उसके पति की काउंसलिंग की। समझाइश के बाद पति ने अपनी पत्नी को घर पर रख लिया। सारी प्रक्रियाओं में सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन किए जाने की जानकारी प्रशासक ने दी है।

दिए जा रहे जरूरी किट

प्रशासक साहू ने बताया कि भारत में बढ़ते हुए कोरोना वायरस की इस स्थिति भी सखी वन स्टॉप सेंटर मुस्तैदी रूप से पुलिस स्वास्थ्य विभाग, नगर सैनिक विभाग के समन्वय से बेहतर कार्य कर रहे हैं। साथ ही संरक्षण में रह रहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेनिटाइजर मास्क बेसिक मेडिसिन और आवश्यकता अनुसार उपयोगी किट प्रदान किया जा रहा है।