13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

समाज कार्य विभाग ने फैलाई जागस्रूकता

2 min read
Google source verification
system

छात्राओं ने नाटक के माध्यम से जागस्कता फैलाने का काम किया।

राजनांदगांव. शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय समाजकार्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए राजनांदगांव जिला के विकास खण्ड़ो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का शत-प्रतिशत् मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस बार जो छग में चुनाव होने वाला है उसके लिए सभी का उनके मताधिकारो के प्रयोग के बारे में अवगत् कराया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य है कि इस बार कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे और जो दिव्यांगजनों की सहायता कर उनको भी मतदान दकने के लिये प्ररित कर रहे है।

अभियान की हुई सराहना
इस कार्यक्रम में एसडीएम ओझा मुख्य कार्य पालन अधिकारी, प्रो. विजय मानिकपुरी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम साल्हेवारा के बाजार चौक में किया गया। कार्यक्रम में एस डीएम ओझा ने कहा कि जो वर्तमान में चुनाव होने वाला है उसमें सभी मतदाताओं को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं किसी भी प्रकार के दबाव में न आकर अपने विवके के माध्यम से वोट देने के लिए सभी को कहा और समाज कार्य के सभी विद्यार्थियों के द्वारा जो जागरूकता अभियान किया जा रहा है। उनकी सराहना किया गया। इसके लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।

वोट देना सबका कानूनी अधिकार
समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम पंचायत साल्हेवारा के बाजार चौक एवे उसके आस-पास के क्षेत्र में वहां के स्कूली बच्चों, महिला समूहों के साथ जागरूकता रैली में उत्प्रेरक नारे जैसे बुढ़े हो या जवान सभी करे मतदान, वोट देना सबका कानूनी अधिकार है। जो चुनेंगे सहीं चुनेगे, अब है मेरे वोट की बारी आदि नारे के साथ पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया। उसके बाद वहां के बाजार चौक में समाज कार्य के विद्यार्थियों में खुलास दास, अनुराग खलखो, बालमुकुंद, रोशन, गजेंद्र, सुदेश याादव (रंगकर्मी), संतोष यादव (रंगकर्मी), शेफाली, केशरी, वर्षा, प्रगति, लुकेश्वरी द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। तथा वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने मतदान करने के लिये संकल्प लिया इस बार शत-प्रतिशत् मतदान में सबकी भागीदारी आवश्यक होनी चाहिए।

निष्पक्ष मतदान करें
ओझा ने कहा कि सभी 18 वर्ष के आयु वाले व उनके ऊपर के सभी मतदाताओं को अपनी वोट का सही इस्तेमाल करने के लिये प्रेरित किया गया। प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष यप से करना चाहिए हमें जो मत डालने का अधिकार दिया गया है उनका बखुबी रूप से उपने कर्तव्य मानकर प्रयोग करना चाहिये जिससे हमारे सामने जो भी प्रतिनिधि चुनकर आये।