15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाना जरुरी, वरना 10000 हजार तक देना पड़ेगा जुर्माना

CG News: हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने की तैयारी है। नंबर प्लेट बदलने के लिए एक समयसीमा निर्धारित की जाएगी। इसके बाद पुराने नंबर प्लेट वाले वाहनों पर आरटीओ व यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
CG News, HSRN Plat

CG News: सुरक्षा के मद्दे नजर 2019 के पहले के सभी दो पहिया, चार पहिया सहित अन्य सभी प्रकार के वाहनों का नंबर प्लेट बदलना अनिवार्य है। पुराने नंबर प्लेट की जगह अब हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने की तैयारी है। नंबर प्लेट बदलने के लिए एक समयसीमा निर्धारित की जाएगी। इसके बाद पुराने नंबर प्लेट वाले वाहनों पर आरटीओ व यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 12 ट्रकों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ठगी, दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

परिवहन विभाग (आरटीओ) से मिली जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के द्वारा सभी प्रकार के वाहनों मेें हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए राज्य स्तर पर विभागीय अधिकारियों की राजधानी रायपुर में बैठक आहुत की गई थी। बैठक में 2019 के पहले के वाहनों में लगे नंबर प्लेट को बदने व हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है।

परिवहन अधिकारी राजनांदगांव आनंद शर्मा ने बताया कि वाहनों के चोरी व अन्य सुरक्षा के मद्देनजर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। इस कार्य में तेजी लाने के लिए अनुबंधित कपनियों द्वारा शिविर लगाए जाएंगे। कपनियों की यूनिटों में कार्य बल बढ़ाया जाएगा। साथ ही हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की सुविधा जिला परिवहन कार्यालयों में भी उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में राज्य में वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

मोबाइल नं. होगा अपडेट

परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट में वाहन स्वामी के पंजीकृत वाहन में मोबाईल नंबर अपडेट किया जाएगा। इसके लिए परिवहन कार्यालय में काउण्टरों की संया बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता को एचएसआरपी लगाने की सरल, सुलभ प्रक्रिया और विभागीय वेबसाईट के उपयोग करने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। नियमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह प्लेट एल्युमीनियम से बनी होती है

इसमें वाहन की पूरी जानकारी देने वाला क्रोमियम आधारित होलोग्राम होता है।

इसमें एक यूनिक लेज़र कोड होता है, जिसे हटाना मुश्किल होता है। इसमें स्नैप लॉक होता है, जिससे इसे बिना अनुमति के नहीं बदला जा सकता।

इसमें रेट्रो-ऱिलेक्टिव फ़िल्म होती है, जिससे कम रोशनी में भी वाहन आसानी से दिखता है।

इस नंबर प्लेट के फ़ायदे : इससे वाहन चोरी रुकती है और चोरी होने पर वाहन आसानी से पकड़ा जा सकता है इससे ट्रैफ़िक पुलिस को कानून-भंग करने वालों को पहचानने में आसानी होती है इससे वाहन ट्रैकिंग और निगरानी बेहतर होती है। इससे वाहन पंजीकरण और कानून-पालन में सुधार होता है।