24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक घोषित 19 जिला पंचायत चुनाव में जागृति की सबसे बड़ी जीत

कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 11 हजार मतों से किया परास्त

2 min read
Google source verification
Jagriti's biggest victory in 19 district panchayat elections so far

कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 11 हजार मतों से किया परास्त

राजनांदगांव / डोंगरगांव. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत अब तक जिले के कुल 19 जिपं क्षेत्रों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। इनमें से क्षेत्र क्रमांक 12 की भाजपा समर्थित उमीदवार जागृति चुन्नी यदु ने कांग्रेस की मीना रमेश साहू को लगभग 11 हजार मतों के अंतर से करारी शिकस्त देकर जिले की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली है। हॉलाकि अभी वनांचल के पांच जिपं क्षेत्रों के परिणाम आने बाकी हैं। जिपं क्षेत्र 12 से चुनाव मैदान में कुल चार प्रत्याशी थे, जिनमें जागृति चुन्नी यदु, कामिनी साहू, मीना रमेश साहू एवं सरिता मुकेश वैष्णव शामिल हैं। इनमें जागृति यदु ने कुल 90 मतदान केन्द्रों में से 79 केन्द्रों में एकतरफा बढ़त बनाकर 10983 मतों से अपने निकटतम प्रतिव्दंदी मीना रमेश साहू को पछाड़ा है, जबकि तीसरे स्थान पर कामिनी साहू रहीं। अब तक घोषित परिणामों में जागृति की जीत का अंतर सर्वाधिक बताया जा रहा है।

जागृति 17694 मत प्राप्त कर सबसे आगे रही
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी जागृति चुन्नी यदु को कुल 17694 मत प्राप्त कर सबसे आगे रही, जबकि कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी मीना रमेश साहू को 6711 वोटों से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार कामिनी साहू को 4459 वोट मिले जबकि सरिता मुकेश वैष्णव को 3345 मत प्राप्त हुए।

विधिमान्य मतों की संख्या 32209 रही व 1331 मत हुए खारिज
इस क्षेत्र में विधिमान्य मतों की संख्या 32209 रही और 1331 मत खारिज किये गए। प्रत्याशी कामिनी साहू को केवल दो बूथों में बढ़त मिली है, जिसमें ग्राम आसरा के एक बूथ में 179 वोट एवं ग्राम केसला के एक बूथ में 173 मत शामिल हैं। इसी प्रकार मीना रमेश साहू को मात्र 6 बूथ जिसमें कोहका, ढाबा के दो, गाताटोला, खहेरा व कोनारी के बूथ शामिल हैं। शेष सभी मतदान केन्द्रों में साहू दो अंकों तक सिमट कर रह गईं। इसी प्रकार चौथे नंबर पर रहीं सरिता को उनके गृहग्राम दर्राबांधा के दोनों बूथ व टप्पा के मतदाताओं ने भरोसा जताकर उन्हें इन तीनों से आगे रखा।

अरसीटोला नहीं मिल पाई बढ़त
ज्ञात हो कि कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार मीना रमेश साहू को उनके गृहग्राम अरसीटोला में ही बढ़त नहीं मिल पाई। यहां कुल 499 विधिमान्य मत डाले गए, जिसमें से आधे से अधिक जागृति चुन्नी यदु को 252 मत मिले जबकि साहू 165 वोटों में ही सिमट कर रह गईं। ज्ञात हो कि साहू अपने पूर्व जनपद क्षेत्र के किसी भी ग्राम में लीड नहीं कर पाईं, कुल 90 बूथों में से साहू मात्र 6 बूथों में आगे रहीं, जबकि तीसरे नंबर पर रहीं कामिनी साहू को दो बूथों पर लीड मिली और चौथे नंबर पर रहीं सरिता मुकेश वैष्णव को कुल 3 मतदान केन्द्रों में आगे रहीं। जबकि विजयी जागृति को अपने गृहग्राम माथलडबरी में शानदार लीड मिली यहां दो मतदान केंद्रों में कुल 673 विधिमान्य मतों में से यदु को एकतरफा 560 वोट प्राप्त हुए जबकि मीना रमेश साहू को यहाँ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं। उन्हें मात्र 69 वोट मिले। चौथे नंबर पर रही सरिता मुकेश वैष्णव को उनके गृहग्राम दर्राबांधा में एकतरफा वोट मिले। यहां यदु दूसरे नंबर पर रहीं।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग