
जमातपारा एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाईजर और रेवाडीह सेंटर के सहायक सुपरवाईजर को किया कार्य से निष्कासित ...
राजनांदगांव. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घर घर से कचरा एकत्र कर पृथक पृथक करने नगर निगम द्वारा शहर के लगभग 20 स्थानों पर एसएलआरएम सेंटर का निर्माण किया गया, जिसके सफल संचालन के लिये सुपरवाईजर एवं सहायक सुपरवाईजर सहित अन्य कर्मचारी रखा गया है। जमातपारा एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाईजर जागेश्वरी लहरे एवं रेवाडीह एसएलआरएम सेंटर के सहायक सुपरवाईजर आबेल फ्रांसिस द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने उन्हें कार्य से बंद कर दिया है।
आयुक्त कौशिक ने बताया कि जमातपारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सुपरवाईजर जागेश्वरी लहरे द्वारा सेंटर में गिला एवं सुखा कचरा पृथक पृथक नहीं करने के साथ साथ कचरों का निपटान भी नहीं करना पाया गया। साथ ही कचरा एकत्रित कार्य से भी अनुपस्थित पाई गई। इसके अलावा पिछले एक वर्ष से युजरचार्ज भी 50 प्रतिशत से अधिक नहीं वसूला गया, जबकि अन्य सेंटरों की औसत वसूली 70 प्रतिशत से अधिक है। इस संबंध में लहरे को अनेकों बार निर्देशित किया गया किन्तु इनके द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया।
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं युजरचार्ज वसूली भी प्रभावित हुई
आयुक्त कौशिक ने बताया कि इसी प्रकार रेवाडीह एसएलआरएम सेन्टर के सहायक सुपरवाईजर आबेल फ्रांसिस द्वार भी सौंपे गए कार्य के प्रति निष्ठा एवं लगन से कार्य करना नहीं पाया गया साथ ही अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए। जिससे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं युजरचार्ज वसूली भी प्रभावित हुई। इस प्रकार दोनों एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाईजर व सहायक सुपरवाईजर के उक्त कार्य से सेंटर का कार्य प्रभावित हुआ, जिस कारण सुपरवाईजर जागेश्वरी लहरे एवं सहायक सुपरवाईजर आबेल फ्रांसिस को कार्य से बंद किया गया एवं अपने सेंटर से जुड़े समस्त दस्तावेज प्रभारी को सौंपने निर्देशित किया गया। अपालन की स्थिति में इनके विरूद्ध निकटतम पुलिस थाना में प्राथमिक सूचना दर्ज की जाएगी।
Published on:
21 Dec 2019 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
