7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaundice case: छत्तीसगढ़ में डायरिया के बाद पीलिया का तांडव, दर्जनभर लोग आए चपेट में…मचा हड़कंप

Jaundice case: सप्ताह भर में दो दर्जन से अधिक लोग पीलिया के शिकार हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में सप्ताह भर में पीलिया पीड़ित दर्जन भर लोग भर्ती हैं।

2 min read
Google source verification
Jaundice case

Jaundice case: राजनांदगांव के निचली बस्तियों में लंबे समय से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायत सामने आ रही है। पहले चिखली क्षेत्र में पाइप लाइन में लीकेज होने से गंदा पानी पीने से दो दर्जन से अधिक लोग पीलिया और डायरिया के शिकार हो गए थे। अब इससे सटे वार्ड शांति नगर व शंकर नगर में भी नलों से गंदा पानी आने की शिकायत सामने आ रही है। शांतिनगर व शंकर नगर क्षेत्र में सप्ताह भर में दो दर्जन से अधिक लोग पीलिया के शिकार हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में सप्ताह भर में पीलिया पीड़ित दर्जन भर लोग भर्ती हैं। सभी शांति नगर व शंकरपुर के निवासी हैं। जिसमें से कुछ लोगों का इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है।

शहर आऊटर वार्ड व निचली बस्तियों के नलों में लंबे समय से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। लोगों द्वारा गंदा पानी आने की शिकायत निगम प्रशासन से की जा रही है, लेकिन निगम के अफसर मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। निगम की अनदेखी से लोग पीलिया व डायरिया जैसे जानलेवा बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में डायरिया का कहर! 70 से अधिक ग्रामीण की बिगड़ी तबियत, अब तक इतनों की मौत

Jaundice case: बर्फ गोला व पैकेट बंद पेप्सी से भी फैल रही बीमारी

गर्मी के दिनों में बर्फ गोला व पैकेटबंद पेप्सी की जमकर बिक्री हो रही है। फैक्ट्रियों में तैयार हो रहे बर्फ गोला व पैकेट बंद पेप्सी अमानक स्तर के पानी से बन रहे हैं। बच्चे इसका सेवन कर पीलिया के शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा शहर में पानी जार का चलन है। घरों में हो रहे शादी सहित अन्य समारोह से लेकर सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में भी पानी का जार मंगाया जा रहा है। जार के पानी की मानक का कहीं पर भी जांच नहीं हो रही है। फैक्ट्री संचालक अमानक पानी को बेच रहे हैं। ऐसे में इसे पीने वाले लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

Jaundice case In CG: इन क्षेत्रों में गंदा पानी आने की शिकायत

पत्रिका ने शुक्रवार को महापौर के गृहक्षेत्र चिखली से सटे शांति नगर, शिव नगर और शंकपुर क्षेत्र के रविदास नगर एवं मुक्तिधाम एरिया के मोहल्लों का जायजा लिया। शांति नगर में महीने भर से नलों में बदबूदार पानी आने की जानकारी दी। दोनों मोहल्ले के 9 लोग पीलिया की चपेट में आने से एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वहीं रविदास नगर में भी 3 लोगों के पीलिया के चपेट में आने की जानकारी मिली है।

सप्ताह भर में मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में पीलिया से पीड़ित दो दर्जन लोग भर्ती हुए थे। अधिकांश पीड़ित शहर के निचली बस्तियों के हैं। गंदा पानी पीने से लोग पीलिया के शिकार हो रहे हैं।

शांति नगर शंकरपुर क्षेत्र के कुछ जगहों के नलों में गंदा पानी आने की शिकायत मिली है। जल विभाग के अफसरों को जांच करने भेजा गया था। पाइप लाइन में कहीं पर लीकेज की समस्या होगी तो तत्काल दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Health: छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा डायरिया, इस जिले में 40 लोग बीमार…हो चुकी है एक की मौत