
न्यू ईयर के लिए मिली जंगल सफारी है बेस्ट डेस्टिनेशन, हॉर्स राइडिंग और मैजिक शो भी खास
राजनांदगांव. राजनांदगांव से महज 16 किलो मीटर दूर दुर्ग रोड पर एक ऐसा मिनी जंगल सफारी भी है, जहां सबकुछ नेचुरल है। यानि आप 7 किमी. तक फैले प्राकृतिक जंगल का रोमांच ले पाएंगे। हम बात कर रहे हैं वन चेतना केंद्र मनगट्टा की। इसकी सुंदरता आपका दिल खुश कर देगी। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने न्यू ईयर के लिए यहां खास इंतजाम किए है। 31 दिसंबर और साल के पहले दिन एक जनवरी को यहां बच्चे और बड़े घुड़सवारी का आनंद ले पाएंगे। दोनों दिन बच्चों के लिए मैजिक शो खास होगा। बच्चों का दिन बनाने के लिए खास तौर पर जादुगर बुलाया जा रहा है। फैमिली हॉली-डे के साथ-साथ कपल्स के लिए भी यह परफैक्ट डेस्टिनेशन है। ओपन जिप्सी में बैठकर जानकारों को निहारना और जंगल का अद्भुत नजारा हैरान करेगा। मनगट्टा तक पहुंचने का रास्ता स्पेशल फील कराएगा।
कुछ ऐसा दिखेगा मिनी जंगल सफारी
मिनी जंगल सफारी के मुख्य गेट के भीतर दाखिल होते ही आपको सबसे पहले नेचर व्यू टॉवर दिखेगा। इस पर खड़े होकर पूरे वन को देख पाएंगे। इसके बाद नेचर पथ की शुरुआत होगी, जिसे मनगट्टा प्रकृति पथ कहते हैं। जिप्सी में बैठे आप जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे सघन जंगल आपको स्वागत करेगा। यहां जानवरों के लिए पानी का बंदोबस्त सुंदर तालाब दिखेंगे। पूरा जंगल कच्चे रास्ते से गुजरेगा, यानि आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी खुले जंगल का नजारा देख रहे हों।
यहां मिलेगा ट्री हाउस में रहने का मौका
मनगट्टा सिर्फ घूमने के लिहाज से ही नहीं बल्कि जंगल में रुकने, कैम्प फायर करने के लिए भी बेस्ट है। यहां आपको ट्री हाउस में रहने का मौका मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको चार्जेस चुकाने होंगे। इसी तरह जंगल का टेंट हाउस स्टे भी आपके लिए खास बन जाएगा। एक टेंट हाउस में 6 लोगों का पूरा परिवार आराम फरमाएगा। आपका दिल उस वक्त खुशी से भर उठेगा जब आप जंगल के बीच रंगीन रोशनी से सजे रास्ते को निहारेंगे। जंगल में बने ड्राइंग रूम में बैठकर गप्पे लड़ाएंगे। खुले आसमान के नीचे डिनर का शौक फरमाएंगे।
बच्चों को भी आ जाएगा मजा
बच्चों की तो यहां मौज हो जाएगी। सर्वसुविधायुक्ड्डत बाल उद्यान फूलों के बीच धमाचौकड़ी तो होगी ही, लेकिन एडवेंचर स्पोट्र्स जरा खास होगा। सेफ्टी के सहारे पेड़ पर चढऩे, लंबी कूद लगाने जैसे रोमांच सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों को भी स्पेशल फील कराएंगे। बच्चों के लिए झूले, फिसलपट्टी और सी-सॉ जैसे खेल खास बन जाएंगे।
Published on:
27 Dec 2018 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
