नया कीर्तिमान
राजनांदगांव / डोंगरगांव. बस्तर पाती साहित्य समूह जगदलपुर द्वारा 3 मई को ऑन लाइन कवि सम्मेलन का आयोजन कर एक नया कीर्तिमान रचा है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सुपरिचित कलमकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते ऑनलाइन काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.सुषमा झा वरिष्ठ साहित्यकार जगदलपुर एवं अध्यक्षता आनंद सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार सनत सागर जगदलपुर व संतोष श्रीवास्तव सम कांकेर उपस्थित रहे। बिलासपुर की कवयित्री सरोज ठाकुर के मधुर व सरस संचालन में उन्हीं के द्वारा सरस्वती आराधना के साथ कवि सम्मेलन परवान चढ़ा। केसकाल की कवयित्री रश्मि अग्निहोत्री ने अपनी रचना के माध्यम से लोगों की पीड़ा को शब्द प्रदान किया।
गजेंद्र हरिहारनो ने मुक्तक व गजल से समा बांधा
डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के लब्ध प्रतिष्ठित कवि व मंच संचालक गजेंद्र हरिहारनो दीप ने अपने मुक्तक व गजल से समा बांधा। संबलपुर कांकेर की कवयित्री नलिनी बाजपेयी ने निर्भया कांड पर आधारित रचना ललकार के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया। कोंडागांव के कवि दिनेश विश्वकर्मा ने नारी शीर्षक से प्रस्तुत रचना में नारी जगत की पीड़ा को उकेरा। चारामा के कवि देवव्रत शर्मा ने श्रृंगार का गीत प्रस्तुत किया। जगदलपुर की कवयित्री चमेली कुर्रे सुवासिता ने पर्यावरण संरक्षण पर अपनी रचना से वाहवाही लूटी। बिलासपुर की कवयित्री प्रभाती मिंज ने निर्भया मर्डर केस को लेकर कानून व्यवस्था पर अपनी भड़ास तारीख पे तारीख रचना के माध्यम से निकाली। कार्यक्रम को सफल बनाने में सनत सागर, रश्मि अग्निहोत्री, सरला ठाकुर आदि ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।