29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूथ फेस्टिवल से लौटते वक्त हादसा: ब्रेकर में दौड़ा दी बस, उछलने से विवि के 18 स्टूडेंट घायल, कैंपस लौटने पर ड्राइवर और कंडक्टर की धुनाई

- यूथ फेस्टिवल से लौटने के दौरान 1 मार्च को कर्नाटक के समीप ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ब्रेकर में बस दौड़ा दी, इससे बस की छत का हिस्सा टूटकर स्टूडेंट पर गिरा- भोजन करने जहां रुके थे, वहां पर लोकल लडक़े बस में आकर घुस गए थे, विवि के स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर नहीं दिया गया ध्यान

2 min read
Google source verification
यूथ फेस्टिवल से लौटते वक्त हादसा: ब्रेकर में दौड़ा दी बस, उछलने से विवि के 18 स्टूडेंट घायल, कैंपस लौटने पर ड्राइवर और कंडक्टर की धुनाई

यूथ फेस्टिवल से लौटते वक्त हादसा: ब्रेकर में दौड़ा दी बस, उछलने से विवि के 18 स्टूडेंट घायल, कैंपस लौटने पर ड्राइवर और कंडक्टर की धुनाई

राजनांदगांव. खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय के 40 स्टूडेंट कर्नाटक में आयोजित यूथ फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। प्रोग्राम के बाद 1 मार्च को स्टूडेंट बस से खैरागढ़ लौट रहे थे। इस दौरान लापरवाह बस चालक ने ब्रेकर में बस दौड़ा दी। इससे बस की छत वाला कुछ हिस्सा टूटकर स्टूडेंट पर गिर गया। इससे 15 से 18 स्टूडेंट को चोंटे लगी। घायल स्टूडेंट का रास्ते में ही प्राथमिक उपचार कराया।

स्टूडेंट 3 मार्च की शाम को यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित स्टूडेंट ने बस ड्राइवर और कंडक्टर की धुनाई कर दी। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। बस से लौटे घायल स्टूडेंट को देखकर कैंपस में मौजूद दूसरे छात्र भी आक्रोशित हो गए। घायल छात्रों का उपचार शुरू कराया गया।

खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर भी सूचना मिलने पर कैंपस पहुंचे और इलाज शुरू किया। इस पूरे मामले में घायल स्टूडेंट्स ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर नशे की हालत में थे। इनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बताया कि बस रफ्तार में थी। इसके बाद भी ब्रेकर में धीमा करना छोडक़र दौड़ा दी। इस वजह से बस की छत का कुछ टूकड़ा छात्रों पर गिरा। इस दौरान ज्यादातर छात्र-छात्राएं नींद में थे।

इस घटना में किसी छात्र के गर्दन टेढ़ी हो गई है तो किसी के सिर पर चोट लगी है। स्टूडेंट ने विवि प्रबंधन पर घोर लापरवाही बरतने और हादसे के बाद उपचार में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। स्टूडेंट ने बताया कि रास्ते में एक जगह पर भोजन करने रुके थे तब लोकल के लडक़े बस में चढ़ गए थे। जबकि बस में छात्राएं भी मौजूद थीं।

स्टूडेंट्स का कहना है कि विवि प्रबंधन ने पैसे बचाने के चक्कर में 40 से अधिक स्टूडेंट्स को इतने दूर बस में भेजा। जबकि अन्य राज्यों के छात्र प्लेन से प्रोग्राम में पहुंचे थे। विवि के पीआरओ विनोद डोंगरे ने बताया कि फेस्टिवल से लौटते वक्त छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है।

Story Loader