18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में शिक्षक की कमी, विधायक को कराया अवगत

एसडीएम को फोन पर ही शिक्षक कीव्यवस्था करने दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
system

सम्मान.. विधायक का लड्डू से तौल कर किया गया सम्मान

राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. गत दिन ग्राम बागुर में आयोजित मंडई मेला में विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक देवव्रत सिंह का ग्रामीणों ने स्वागत किया। राऊत नाचा व बाजा गाजा के साथ महावीर चौक पहुंचे। ग्राम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचे।

बच्चों ने कहा रसायन शिक्षक की कमी
इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने रसायन के शिक्षक नही होने के कारण इस विषय की पढ़ाई ठप होने की बात कही। जिस पर अमल करते हुए कार्यक्रम स्थल से ही विधायक के द्वारा तत्काल इस विषय की शिक्षक की व्यवस्था करने के लिए फोन के माध्यम से ही एसडीएम गंडई को इस विषय के लिए तत्काल शिक्षक व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश दिया। वहीं ग्यारहवी-बारहवी के छात्र-छात्रों के लिए प्रेक्टिकल सामग्री के लिए 20 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा विधायक के द्वारा किया गया। ग्रामीणों की मांग पर वार्ड 14 में सुरही नदी में सिचाई के लिए स्टाफ डेम कम रपटा और बागुर से बिरनपुर को जोडऩे के लिए पुलिया निर्माण की मांग किये है।

विधायक के साथ ये रहे शामिल
कार्यक्रम में विधायक सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य रेणुका हिरवानी, जनपद सदस्य संजू चंदेल, सरपंच संघ अध्यक्ष रंजीत चंदेल, भाईलाल कुर्रे, विनोद ताम्रकार, बल्ला जंघेल, हेमंत वैष्णव, भूषणमणी झा, भिगेश यादव, रवि रजक, निशार खान, निप्पू रजक, सतीस जांगडे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

लड्डू से तौले गए
अपने ऐतिहासिक विजय के बाद पहली बार ग्राम बागुर पहुंचे देवव्रत सिंह को अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति हनइबन के नेतृत्व में ग्रामवासियो के द्वारा 78 किलो मोती चूर के लड्डू से तौला गया।

व्यवस्था बनाई जा रही है
एसडीएम गंडई, हेमंत मत्स्यपाल ने कहा कि हायर सेकंडरी स्कूल बागुर में रसायन के शिक्षक नही होने को लेकर विधायक का फोन आया था। जिसके लिए टीचर की व्यस्था दुरुस्त करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।