
लिमतरा स्कूल के दो शिक्षक नदारद, दोनों के एक दिन का काटा वेतन
खैरागढ़. प्रशासन की कड़ाई के बाद भी स्कूलों में शिक्षको की लेटलतीफी की परेशानी खत्म नही हो रही है। बुधवार को एसडीएम सीपी बघेल की गातापार हाईस्कूल सहित तीन स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के समय से पूर्व ही गायब होने की शिकायत पर एक दिन के वेतन काटनें की कार्यवाही के बाद बीईओ अंगेश्वर दिल्लीवार के ब्लाक के लिमतरा और संडी के प्राथमिक और माशा निरीक्षण के दौरान भी लिमतरा प्राशा में पदस्थ दो शिक्षक स्कूल लगने के दौरान गायब मिले। औचक निरीक्षण मे पहुंचे।
बीईओं दिल्लीवार ने इस पर नाराजगी जताते हुए दोनों शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए दोनों शिक्षकों से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। लिमतरा प्राशा में सुबह दस बजे पहुंचें बीईओ अंगेश्वर दिल्लीवार ने वहां पदस्थ सहायक शिक्षक अल्का सिंह राजपूत और दिलीप वर्मा को नदारद पाया। बच्चे खेलने मे मस्त थे। प्राशा और माशा एक ही जगह अलग-अलग भवनों मे लगतें है। दोनों शिक्षकों ने समय पर नही पहुंचने के बाद बीईओ दिल्लीवार ने बच्चों की प्रार्थना कराई और दोनो शिक्षको के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए। अल्का सिंह और दिलीप वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। अन्यथा कार्यवाही कें निर्देश दिए गए है।
अब तक नहीं सुधर पाई व्यवस्था
ब्लाक के स्कूलो मे समय पर स्कूल संचालन सहित शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने एसडीएम सीपी बघेल ने पखवाड़े भर पूर्व शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित प्राचार्यो, प्रधानपाठको की बैठक लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए थे। स्कूल समय संचालन के दौरान सभी शिक्षको की उपस्थिति अवकाश होने तक अनिवार्य बताते स्वयं सहित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की बात भी कही थी, लेकिन शिक्षको मे इसका कोई असर नहीं दिखा। बुधवार को एसडीएम बघेल ने गातापार जंगल, लक्षणा, बरगांव, बेंद्रीडीह स्कूल का औचक निरीक्षण किया था जहां गातापार हाईस्कूल सहित अधिकांश जगहों पर शिक्षक अवकाश समय के पूर्व ही स्कूलों मे तालाबंदी कर गायब हो चुके थे। इस दौरान लगभग दर्जन भर शिक्षको का एक दिन का वेतन काट जवाब मांगा गया था। इसके दो दिन बाद बीईओ के निरीक्षण मे फिर से शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है।
सीधे कार्रवाई की जाएगी
खैरागढ़ बीईओ अंगेश्वर दिल्लीेवार ने इस मामले पर कहा कि उच्चाधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के बाद स्कूलों का समय पर संचालन और शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही पाए जाने पर वेतन काटने सहित अब निलबिंत करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
Published on:
30 Jun 2019 04:03 am

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
