
आचार संहिता लागू होने के बाद 1 लाख 5 हजार की शराब जब्त
राजनांदगांव। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में लगातार अवैध शराब परिवहन एवं नकदी राशि सहित अन्य अवैध वस्तुओं की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अंतरराज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थों एवं नकदी सहित अन्य अवैध वस्तुओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में अब तक पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 जनवरी से 17 अक्टूबर 2023 तक 1639 शराब प्रकरणों में 50 लाख 78 हजार 62 रूपए मूल्य के 12010.78 लीटर शराब एवं 104 वाहनों को जब्त की गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अवैध शराब परिवहन, नकदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर निगरानी के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) एवं उडऩदस्ता दल (एफएसटी) दल द्वारा हाल ही में छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी कपड़ा से भरे 107 बंडल को जब्त किया गया। वहीं कल रात को बागनदी चेक पोस्ट में 12 बोतल अवैध शराब जब्ती की गई।
Published on:
20 Oct 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
