
आगे आया तहसील गोंड़ समाज, पहुंचाई राहत सामग्री
राजनांदगांव / खैरागढ़. ब्लाक के बीहड़ में बसे वनाचंल ग्राम महुआढार और कटेमा के रहवासियों को हो रही परेशानी को देखते तहसील गोड़ समाज आगे आया है। इन बीहड़ गांवोंं में लॉकडाउन के बाद निवासरत आदिवासी परिवारों के सामने संकट की स्थिति सामने आ गई है। महुआढार में 7 और कटेमा में लगभग 20 परिवार निवास करते हैं। महुआढार की जनसंख्या 35 और कटेमा की लगभग 150 है। पूरे आदिवासी परिवार के लोग जंगल में होने वाले वनविभाग के कार्यो सहित जंगल के उपज बेचकर अपना जीवन यापन करते है। लॉकडाउन के बाद से परिवार के सदस्य गांव में ही फंसकर रह गए है। इन गांवों में आवागमन की सुविधा भी काफी कठिन होने के कारण गांव के निवासी बाहर नही निकल पा रहे हैं। तहसील गोड़ समाज को इसकी जानकारी होने के बाद इन परिवारों को राहत देने समाज की ओर से व्यवस्था बनाकर रविवार को गांव पहुंच सूखा राशन सहित सब्जियों और मसालों का वितरण ग्रामीणों को किया गया।
समाज की ओर से दी गई राहत
महुआढार व कटेमा के आदिवासी परिवारों को तहसील गोड़ समाज अध्यक्ष संतराम छेदैया, गातापार प्रभारी राजकुमार मंडावी, पोषण नेताम, मनोज मंडावी, डेरहा मरकाम, नोहर, विजेंद्र राहुल सहित सदस्यों ने चांवल दाल हरी सब्जियों भटा, टमाटर, आलू के साथ तेल मसाला और बड़ी का वितरण कर परिवारों को इस आपदा की स्थिति में सभी का सहयोग करने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी। बताया गया कि गांव में राशन पहुंचाने के लिए समाज को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लॉकडाउन के कारण यहां वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। महुआढार में पुलिस का नया कैंप चल रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को राहत पहुंचाने समाज के लोगों ने मुश्किल से हुई वाहन व्यवस्था से सामान गांव के लोगों तक पहुंचाया। तहसील अध्यक्ष संतराम गोड़ ने बताया कि बीहड़ों में रह रहे आदिवासी परिवारों की जानकारी होने पर उन्हें समाज की ओर से राहत सहित सामाग्री पहुंचाई जा रही है।
वार्डो में सोशल डिस्टेंस और जागरूकता बढ़ाने समिति गठित
खैरागढ़. शहर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का अब वार्ड स्तर पर जमीनी तौर पर पालन कराने एसडीएम ने वार्ड समितियों का गठन किया है। इसमें शिक्षक, समाजसेवी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को तैनात कर वार्डो में शासन के दिशा निदेशों का शतप्रतिशत पालन कराने, लॉकडाउन के संबंध में जारी किए गए निर्देशों, सामाजिक दूरी का पालन कराने सहित वार्डो में आपदा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने कार्य किया जाएगा। समितियों में स्थानीय वार्ड के ही निवासी शिक्षकों सहित संगीत विवि, जलसंसाधन विभाग, वनविभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता, कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों के साथ वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ को तैनात किया गया है। समितियों को नियमों का कड़ाई से पालन कराने और नपा अधिकारी के निर्देशन में कार्य करने के निर्देश दिए गए है। शहर के बीस वार्डो में 120 कर्मचारियों और स्वयंसेवी लोगों को तैनात किया गया है।
Published on:
15 Apr 2020 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
