16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हुई आयुर्वेद दिवस पर भगवान धनवंतरी की आराधना

चतुर्थ आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Lord Dhanvantari worship on Ayurveda day here

अपील... जानकारी देते हुए आयुर्वेद चिकित्सा को अपनाने की अपील की गई।

राजनांदगांव. चतुर्थ आयुर्वेद दिवस एवं भगवान धनवंतरि जयंती का आयोजन भारत सरकार आयुष मंत्रालय के निर्देशान व संचालक आयुष छत्तीसगढ़ के आयोजन व जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव के संयोजन से दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव द्वारा भगवान धनवंतरि पूजन से प्रारंभ हुआ। गरिमामय आयोजन में जिले की गतिविधि पर जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा प्रकाश डालते हुए ब्लाक शिविर एवं योग शिविर की जानकारी देते हुए आयुर्वेद चिकित्सा को अपनाने की अपील की गई। मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद के आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता प्रतिपारित की। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा द्वारा अपने आयुर्वेद से जुड़ाव का उल्लेख करते हुए वर्तमान समय के लिए पद्धति को प्रासंगिक बताया।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए छात्रों को मिला प्रशस्ति पत्र
उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्राचार्य मनकी, आयुर्वेद महाविद्यालय सुंदरा एवं लायन्स क्लब राजनांदगांव, लायंस सिटी राजनांदगांव द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के लोक व्यापीकरण पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम राजनांदगांव के समाजसेवी संस्था के अध्यक्षों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में जुलुस निकाल कर भ्रमण किया गया। महाविद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता, क्यूज का आयोजन किया गया। आयुर्वेद दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के तकनीकी कालखंड में दीर्घायु जीवन पर आयुर्वेद विषय पर डॉ. शोबी खान द्वारा प्रस्तुत विचार की सरहाना की गई। पौधे भेटकर अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत झा व आभार प्रदर्शन आरोग्य भारती के तिवारी मेडम द्वारा किया। इसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिले के चिकित्सक डॉ. नीलेश जैन, डॉ. रमाकान्त शर्मा, डॉ. बीएल पाल एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।