6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार का दर्दनाक अंत: दूसरे युवक से करती थी बात, प्रेेमी ने गला घोटकर हत्या कर दी, इस हाल में मिली लाश

घर से निकाली बालिका वापस नहीं आई तो उसके परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत मोहला थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका की तलाश शुरू की। परिजनों से पता चला कि लड़की की मंगचुवा निवासी महेन्द्र कुमार से मेल-मुलाकात होती थी।

2 min read
Google source verification
.

file photo

एक प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को खेत में रखे पैरावट में छिपा दिया गया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी ने अपने नाबालिग की इसलिए हत्या कर दी कि वह किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती थी। इस बात से प्रेमी ने आक्रोश में आकर प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना मोहला थाना के तेलीटोला का है।

पुलिस ने बताया कि बालोद जिले के मंगचुआ निवासी 27 वर्षीय महेन्द्र कुमार का मोहला थाना क्षेत्र के तेलीटोला निवासी 17 वर्र्षीय बालिका से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती थी। इस मामले को लेकर आरोपी महेन्द्र व मृतिका के बीच अक्सर विवाद होता था।

बुधवार को आरोपी महेन्द्र ने प्रेमिका को कहीं पर मिलने के लिए बुलाया और गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। टीआई ने बताया कि आरोपी ने दूराचार भी किया है। बातचीत के दौरान आरोपी ने बालिका का मोबाइल का मैसेज बॉक्स चेक किया। बालिका ने किसी अन्य युवक को मैसेज किया था। इस बात से आरोपी आक्रोशित हो गया और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लड़की की लाश को खलिहान में रखे पैरावट में छिपा दिया था।

यह भी पढ़ें : इसलिए हुआ हादसा: पंचायत ने सड़क के लिए दी खदान की अनुमति, ठेकेदार ने मुरुम खोद कर छोड़ दिया

बुधवार को घर से निकाली बालिका वापस नहीं आई तो उसके परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत मोहला थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका की तलाश शुरू की। परिजनों से पता चला कि लड़की की मंगचुवा निवासी महेन्द्र कुमार से मेल-मुलाकात होती थी।

प्रेमी को पूछताछ के लिए उठाया तब हुआ खुलासा, गिरफ्तारी
पुलिस मंगचुवा से महेन्द्र कुमार को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की। इस दौरान आरोपी महेन्द्र ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की और लाश को पैरावट में छिपाने की जानकारी दी। पुलिस आरोपी के निशानदेही पर खलिहान पहुंची और पैरावट में छिपा कर रखे लाश को बरामद की। पुलिस आरोपी महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किए सामानों को कब्जे में ले लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को लड़की की हत्या करने के कारणों में किसी दूसरे लड़के से बातचीत से आक्रोशित होकर घटना को अंजाम देने की बात कही है।